बिहार : शेखपुरा में बोरसी के जहरीले धुएं का कहर, दम घुटने से मां-बेटे की मौत

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

शेखपुरा से ब्यूरो चीफ रंजन कुमार की रिपोर्ट

Shekhpura News : (शेखपुरा)। शेखपुरा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है जहाँ दम घुटने से माँ-बेटे की मौत हो गई है। वहीं, एक बेटी का गंभीरावस्था में इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।मामला शेखपुरा जिले के बाईपास का है। जहां आग जला कर घर में सोए मां बेटे का दम घुटने से दोनों की मौत हो गयी। वहीं, घटना में एक पुत्री को गंभीर हालात में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मामला शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रेड क्रॉस सोसाइटी के समीप पोखरा पर मुहल्ले का है। शनिवार, 22 जनवरी की रात यहां के निवासी दिलीप गुप्ता की 40 वर्षीय पत्नी बॉबी देवी तथा उनके पुत्र 12 वर्षीय कृष कुमार की घटना में दम घुटने से मौके पर मौत हो गई। इस घटना में 14 वर्षीय मुस्कान कुमारी को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई, जब दिलीप महतो ने दरवाजा खोला तो मां पुत्र को मृत पाया जबकि पुत्री की सांसे चल रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए एवं अन्य परिजन भी पहुंचे। स्थानीय लोगो द्वारा घटना की सूचना टाउन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दिलीप गुप्ता ने हाल ही में घर बनाया था जिस रूम में तीनों सो रहे थे। ठंड के कारण बोरसी जलाकर माँ-बेटा और बेटी सो गए। उसमें गैस निकलने के लिए एक भी वेंटिलेटर नहीं था जबकि खिड़की भी बंद था इस कारण धुंए से मां बेटे की दम घुट गई और रात्रि में ही उनकी मौत हो गई। घटना की खबर सुन स्थानीय राजद विधायक विजय सम्राट ने परिवारों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की एवं सरकारी मुआवजा दिलाने की भरोसा दिलाया ।