जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, लश्करे तैयबा के दो आतंकी ढेर

ताज़ा खबर राज्य
SHARE

Shopiya Encounter : जम्मू-काश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार, 22 जनवरी को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां के गांव किलबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए। आपको बता दें कि रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ही एक अंग है।

उन्होंने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही संयुक्त तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की। प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया, जिससे मुठभेड़ हुई।”

मारे गए आतंकियों की पहचान शोपियां के धंगम निवासी समीर अहमद शाह और पुलवामा के रईस अहमद मीर के रूप में की गई है। उन्होंने कहा, “पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारे गए दोनों आतंकवादी सुरक्षा बलों पर हमले और नागरिकों पर अत्याचार सहित कई आतंकवादी अपराध मामलों में शामिल समूह का हिस्सा थे।”