Bihar : करमा-धरमा व्रत के लिए झुर उखाड़ने गई थीं बच्चियां, तालाब में डूबकर 5 की हो गई मौत

ताज़ा खबर
SHARE

Bihar news Madhepura news: बिहार के मधेपुरा जिला (Madhepura District) के चौसा प्रखंड के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरपुर के पाँच स्कूली बच्चों की मौत (death) तालाब में डूबने के कारण आज हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब नौ बजे लड़कियों की टीम झुर् पूजा (करमाधर्मा) (Karma Dharma festival) पर्व को लेकर मनोहरपुर गाँव के उत्तर तालाब में झुर् लाने गई थी। बच्चों के द्वारा नहा धोकर झुर् उखाडा जाता।

इस लिए बच्चे बारी-बारी से तालाब (pond) में घुसे, लेकिन एक दूसरे को बचाने के क्रम मै बारी-बारी से पाँचो बच्चे डुब गए। चरवाहे के द्वारा बच्चों के डूबने का हल्ला होने पर जब तक ग्रामीणों की भीड़ जुटी तब तक पाँच बच्चे डुब चुके थे।

यह भी पढ़ें- ट्रक एवं कंटेनर की सीधी टक्कर में साइकिल सवार युवक की मौत ; आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

ग्रामीणों (villagers) ने सभी बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला और इस घटना की सूचना चौसा थाना (police station) एवं अंचल अधिकारी (CO) को दी। मृत बच्चों में नयनसी कुमारी 13 वर्ष पिता मुकेश ठाकुर, ललिता कुमारी 10 वर्ष पिता शेखर ठाकुर, स्मिता कुमारी 08 वर्ष पिता विभाश ठाकुर, कृष्ण कुमार 10 वर्ष पिता गोपी भगत लक्ष्मी कुमारी 11 वर्ष पिता महेश्वर भगत शामिल हैं।

उधर, इस हृदय विदारक् घटना से पूरे गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना स्थल पर चौसा थाना अध्य्क्ष रविश रंजन, सी ओ राकेश कुमार सिंह, सी एच सी (CHC) प्रभारी डा ज्ञान रंजन कुमार ने मृत बच्चों के परिजनों को भरोसा दिलाया। चौसा (Chausa) पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है।

इधर पूरे मनोहरपुर (Manoharpur) में एक साथ पाँच बच्चों की मौत से शोक व्याप्त है। महेश्वर भगत बर्फ बेचकर अपनी बेटी लक्ष्मी को पढ़ाते थे। वहीं विभाश ठाकुर हजामत नाई का रोजगार कर अपनी एकलौती पुत्री को बड़े अरमान के साथ पढ़ाते थे, लेकिन सभी का सपना अधूरा रह गया। मृत के परिजनों को ढाढस दिलाने लोगों की भीड़ लगी है।ढाढस दिलाने वाले भी अपने आपको दहल जाते हैं।