Weather Today : उत्तर भारत में कड़ाके की शीतलहर, फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Weather Today : (नई दिल्ली)। देशभर में बीते लगभग एक पखवाड़े से कड़ाके की शीतलहर चल रही है। दिल्ली- एनसीआर, उत्तरप्रदेश, बिहार सहित लगभग समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंढ की चपेट में है। कुछ जगह बारिश भी हो रही है। इन सबके बीच मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में भी राहत के आसार नहीं हैं।

इसकी वजह है कि इस बार कई ऐसी मौसमी परिस्थितयां बनीं हैं, जिन्होंने उत्तर भारत को ठिठुरने पर मजबूर दिया है। इनमें ला नीना प्रभाव, पाकिस्तान से लेकर बिहार तक फैली बादलों की चादर और अब पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बारिश व बर्फबारी शामिल है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सोमवार से उत्तर पश्चिम भारत में और ठंड बढ़ने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रशांत महासागर में ला नीना के प्रभाव के कारण पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ला नीना के प्रभाव के कारण उत्तर पश्चिम में मौसम ठंडा और दक्षिण पूर्व में मौसम गर्म होता है।

वहीं, गंगा के तराई वाले क्षेत्रों में कहीं घने तो कहीं आंशिक रूप से छाए बादलों के कारण कोहरे जैसी स्थिति से तापमान गिर रहा है। बादल 1700 किलोमीटर तक छाए हैं जिनका रुख पाकिस्तान से बिहार की ओर है।