Chapra News : (छपरा)। सारण जिले (Saran District) के मशरक थाना (Mashrak Thana ) क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की निर्मम हत्या के 48 घंटे बीतने के बाद भी सारण पुलिस (Saran Police) खाक छानती नजर आ रही है. हत्यारों की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस हत्या कर छुपाये गए शव को भी अभी तक बरामद नहीं कर सकी है. जिसके बाद हत्या की यह पहेली उलझती नजर आ रही है.
वहीं हत्या के तीसरे दिन फॉरेंसिक लैब (Forensic Department) की टीम मशरक थाना क्षेत्र स्थित घटनास्थल पर पहुंची, जहां टीम के द्वारा घटनास्थल से बरामद खून के धब्बों से सैंपल कलेक्ट किया गया. हालांकि जिस घर में युवक की हत्या की गई उस घर के सभी सदस्य भी जमीनदोज हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस के सामने शव की बरामदगी के साथ-साथ हत्यारों की गिरफ्तारी भी चैलेंज बन चुका है.
खून सनी लोहे की खंती हो चुकी है बरामद
बताते चलें कि मशरक थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के बरवाघाट बलुआ टोला गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर पड़ोसी के द्वारा ही एक युवक को बंद घर में निर्मम तरीके से लोहे की खंती से हत्या कर शव को गायब कर दिया गया था. वह 15 जनवरी की रात्रि से गायब था और 16 जनवरी की सुबह इस घटना की जानकारी के बाद गांव में कोहराम मच गया था.
मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव निवासी मेघन साह का 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह था. वह अरना के बड़वाघाट बाजार पर जेनरल सह श्रृंगार स्टोर की दुकान चलाता था. उसका अपने पड़़ोस की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. परिजनों के अनुसार युवक बलुआ टोला गांव में मंदिर पर 15 जनवरी की रात्रि में आर्केस्ट्रा देखने गया था.
16 जनवरी की सुबह में उसके घर से सामने ग्रामीण सड़क पर खून के छींटे देख खोजबीन शुरू की गई तो बगल में टुनटुन साह के बंद मकान में चौकी पर खून गिरा हुआ पाया गया था. वही आंगन में लोहे की खंती भी खून में सनी पड़ी थी. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दारोगा राजेश कुमार रंजन ने दल बल के साथ पहुंच मामलेे की जांच-पड़ताल की थी.
वहीं इस घटना में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने खोजी कुत्ते के साथ पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया और आस पास के चंवर की सघन जांच पड़ताल की थी. लेकिन घटना के 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस शव का पता नहीं लगा सकी है. वहीं हत्यारे भी फरार हैं. घटना के बाद अब मुजफ्फरपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल पर गिरे खून के नमूने और महत्वपूर्ण साक्ष्य इक्कठा किया है.
परिजनों के अनुसार यह है मामला
सूत्रों एवं परिजनों के अनुसार मशरक थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव निवासी राजकुमार साह के पुत्र मुन्ना साह का बगल के ही धर्मनाथ ठाकुर उर्फ लंगर ठाकुर की पुत्री से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसमें दर्जनों बार पंचायती ग्रामीण स्तर पर की गई थी.
वही घटना के दिन प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर रात्रि में अपने घर पर बुलाया. प्रेमी मुन्ना गांव के मंदिर परिसर में हो रहे आर्केस्ट्रा नाच को देखने के बाद घर वालों की बिना जानकारी से प्रेमिका के बगल में बंद टुनटुन साह के मकान के रास्ते जाकर प्रेमिका के कमरें में चला गया था. जहां इसकी भनक परिजनों को लग गई और परिजनों के द्वारा मारपीट की गई.
वही बंद मकान में खुन के छीटें और खुन से लथपथ लोहे की खोनती पाया गया था. परंतु शव बरामद नही हुआ था. वही प्रेमी के परिजनों के द्वारा खोजबीन के दौरान रास्ते पर गिरे खून के छीटें को देख हत्या का अंदेशा जताकर थाना पुलिस को सूचना दी गई और हत्या का अंदेशा प्रेमिका के परिजनों पर लगाया.
वही घटना में सच्चाई क्या है वह तो शव मिलने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन पुलिस ने प्रेमिका के घर के आधा दर्जन सदस्यों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है. उधर घटना के बारे में मढ़ौरा डीएसपी से जानकारी ली गई तो उन्होंने मामलेे में जांच-पड़ताल करने की बात बताई है. उधर इस हत्याकांड के घटना बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.