नौकरी की है तलाश तो इस दिन पहुंचें छपरा के नियोजन शिविर में

कैरियर ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2023 को प्रातः 10:30 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक, प्रेम नगर, कजारिया टाइल्स के सामने, रेडिएंट आईटीआई के बगल में) एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में नियोजक Delhivery Private Limited, Delhi एवं Utkarsh co Enterprises, Saran द्वारा Delivery Boy और Sales Excutive के पद चयन करेंगी।

Delivery Boy के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास रखा गया है। जबकी Sales Excutive हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास चाहिए। वेतन दोनों के लिए 10000 प्लस अन्य भत्ता, दोनों पदों हेतु उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष। इनका कार्यस्थल सारण जिला अंतर्गत होगा। दोनों पदों हेतु ड्राईविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा।

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे। नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in पद के माध्यम से होता है।

कोई भी अभी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)