Corona Updates : (पटना)। बिहार में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान पिछले सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। राज्य में पिछले तीन दिनों में ही करीब आठ हजार सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 5 जनवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या 3697, 6 जनवरी को 5785, सात जनवरी को 8489 एवं आठ जनवरी को बढ़कर 12,311 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 25 दिसंबर को 81, 26 दिसंबर को 98, 27 दिसंबर को 116, 28 दिसंबर को 155, 29 दिसंबर को 215, 30 दिसंबर को 333 व 31 दिसंबर को 488 हो गयी। वहीं, जनवरी के पहले सप्ताह में सक्रिय मरीजों की संख्या में तेज बढ़ोतरी देखी गयी। 1 जनवरी को 749, 2 जनवरी को 1074, 3 जनवरी को 1385, 4 जनवरी को 2222 हो गयी।
वहीं, पटना में 8 महीने के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित शनिवार को मिले। इससे पहले 8 मई 2021 को 2498 कोरोना संक्रमित्र मिले थे। उस समय एक्टिव संक्रमितों की संख्या 22734 थी। हालांकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या में अब भी उस समय की तुलना में एक तिहाई है। 8 मई 2021 के बाद से ही पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट शुरू हुई थी।
इसके बाद आज तक कभी भी यह संख्या दो हजार पर नहीं पहुंची थी। 9 मई को 1646, 10 मई को 1745, 11 मई को 1702, 12 मई को 977 संक्रमित मिले थे। कोरोना के इलाज से जुड़े डॉक्टरों की मानें तो इस बार संक्रमण की जो गति है उससे पिछला सभी रिकॉर्ड टूटने की आशंका है।