Uttarpradesh News : शिक्षक का दिखा तालिबानी रूप- स्कूल की पहली मंजिल से मासूम को उल्टा लटका दिया, कार्रवाई के आदेश

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

Uttarpradesh News : उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) में एक शिक्षक द्वारा बच्चे को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। यहां पढ़ाई ना करने की सजा एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) ने मासूम को विद्यालय की पहली मंजिल से उल्टा लटका कर दी। इस वाकये का फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद न केवल प्रिंसिपल की खूब किरकिरी हो रही है, बल्कि लोगों में इसको लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है। वहीं, अब जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएम ने संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के अहरौरा (Aahraura) थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल को एक मासूम का पढ़ाई ना करना नागवार लगा। इस बात को लेकर प्रिंसिपल को इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने आव देखा न ताव आक्रोश में आकर कक्षा 4 में पढ़ने वाले छात्र को पहली मंजिल के बारजे से उल्टा लटका दिया।

प्रिंसिपल की इस हरकत से स्कूल के अन्य छात्र सहम गए तो गए, लेकिन जैसे ही छात्र को उल्टा लटकाने का फोटो वायरल हुआ, वैसे ही अभिभावकों में आक्रोश हो गया। इसके साथ ही जिला प्रशासन (District Administration) ने भी मामले का संज्ञान ले लिया।

मामला जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र के डीह गांव में स्थित सद्भावना स्कूल (Sadbhavana School in Uttarpradesh) का है। गांव के लोगों में प्रिंसिपल की इस हरकत को लेकर काफी आक्रोश बना हुआ है। लोगों ने इस प्रकार के दंड दिए जाने की कड़ी निंदा की और कहा कि अगर बालक का पैर छूट जाता तो सिर के बल गिरने से बड़ी घटना हो सकती थी। कुछ लोग विद्यालय भी पहुंचे, लेकिन तब तक गेट पर ताला बंद हो चुका था।

हालांकि बाद में मामला बढ़ता देख सद्भावना स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधक मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चा पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा था। इससे उस पर गुस्सा आ गया। फोटो वायरल होने के बाद उसने माना कि यह उनकी गलती है। इस प्रकार दंड नहीं देना चाहिए था।

इस बीच जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए (BSA) ने बीईओ जमालपुर अरुण सिंह को आरोपित प्रधानाचार्य मनोज विश्वकर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इस सम्बन्ध में बीएसए ने बताया कि बीईओ (BEO) जमालपुर अरुण सिंह को आरोपित प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *