Chapra News: दर्जनभर लूट व डकैती कांडों का उद्भेदन, हथियार के साथ 4 कुख्यात गिरफ्तार

जुर्म ताज़ा खबर
SHARE

Chapra News: (छपरा)। सारण पुलिस (Saran Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में (Chapra) दर्जनभर लूट कांडो एवं गृह डकैती के मामलों का उद्भेदन करते हुए दो कुख्यात समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से डकैती के दौरान लूटे गए 427 ग्राम के आभूषण समेत अन्य सामग्रियों को बरामद किया गया है.

कई लूट कांडों का हुआ उद्भेदन

छपरा स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान सारण एसपी (Saran SP) संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा बनियापुर, मढौरा एवं खैरा थाना अंतर्गत डकैती, जलालपुर स्थित सीएसपी लूट, इसुआपुर पेट्रोल पंप लूट तथा बनियापुर पिकअप वैन लूट कांड का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं 4 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए 400 ग्राम के चांदी के आभूषण, 27 ग्राम सोने का आभूषण तथा अलग-अलग क्षेत्रों से लूटे गए करीब ₹65000 बरामद किया गया है. वही एक बाइक भी जब्त की गई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में भेल्दी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी डब्ल्यू सिंह, मढौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी राकेश नट उर्फ पंडित नट भेल्दी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी गोल्डन सिंह एवं मढौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा बनियापुर थाना अंतर्गत शहाबुद्दीन मिट्टी, खबसी, मढ़ौरा थाना अंतर्गत बहुआरा एवं खैरा में गृह डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए उक्त अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों का नाम पता ही बताया गया है. जिनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी डब्ल्यू सिंह के खिलाफ बनियापुर पुत्र एवं जलालपुर थाने में एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वही राकेश नट एवं गोल्डन सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में बनियापुर, रिविलगंज एवं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष एवं पुलिस बल शामिल थे.