पटना। बिहार में कल 16 जून से 22 जून तक कुछ और छूट के साथ अनलॉक-2 लागू हो जाएगा। सीएम नीतीश कुमार ने अनलॉक-2 का एलान कर दिया है। कल 15 जून को खत्म हो रहा है, इसे देखते हुए आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।
सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। सीएम ने कहा ‘ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।’

उल्लेखनीय है कि बिहार में अभी अनलॉक-1 चल रहा है। इसमें शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, एक दिन बीच कर दुकानों के खुलने की छूट दी गई है। साथ ही सरकारी एवं निजी कार्यालयों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ शाम 4 बजे तक कार्य की छूट दी गई है।