Chapra News: जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमेंट लदे ट्रक लूटकांड का पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर उद्भेदन कर दिया है। साथ ही लूटी गई ट्रक, 157 बोरी सीमेंट और आग्नेयास्त्र सहित 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि दिनांक- 22 / 23.12.2021 की रात्रि करीब 02:00 बजे ट्रक नं0 PB-10BX-7145 के मालिक सह चालक रामेश्वर प्रसाद पिता रामकेश्वर महतो मुहल्ला केशव राय के घाट मिरचाई गली थाना चौक जिला पटना अपने ट्रक पर 380 बोरा अल्ट्राटेक सिमेंट लोड कर गोविन्दचक ( सोनपुर ) जा रहे थे। तभी रास्ते में सोनपुर थाना क्षेत्र के एन0एच -19 पर चित्रसेनपुर नहर के पास उजला रंग के स्कार्पियों गाड़ी से कुल 07 अपराधकर्मियों द्वारा ट्रक को ओभरटेक करते हुए रोक लिया गया।
साथ ही हथियार का भय दिखाकर ट्रक को रोक कर उपरोक्त मालिक सह-चालक को बंधक बनाकर ट्रक पर लदा सिमेंट को ट्रक सहित लूट लिये तथा खाली ट्रक को एन0एच0 पर खड़ा कर भाग गये। उपरोक्त घटना की सूचना ट्रक मालिक सह चालक से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लूटे गए सिमेंट को रामायन राय पिता स्व0 नन्दकिशोर राय साकिन जैतिया थाना सोनपुर जिला सारण के घर से 72 बोरा एवं देवनाथ भगत पिता रामानंद भगत साकिन प्रवेजाबाद थाना सोनपुर जिला सारण के कुओं से 85 बोरा कुल 157 बोरा लूटा गया सिमेंट एवं अन्य सामान बरामद करते हुए घटना में संलिप्त कुल 03 अपराधकर्मियों को
गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी
- राजन कुमार पिता स्व0 विनोद चौधरी साकिन प्रवेजाबाद थाना सोनपुर जिला सारण
- विशाल उर्फ पुलिस पिता मुरत राय साकिन पहलेजा पूरवारी टोला थाना सोनपुर जिला सारण
- रामायन राय पिता स्व0 नन्दकिशोर राय साकिन जैतिया थाना सोनपुर जिला साण
बरामदगी
- एक देशी कट्टा
- दो जिन्दा गोली .315 बोर
- लूटा गया अल्ट्राटेक सिमेंट कुल 157 बोरा
- एक लैपटॉप
- एक हार्ड डिक्स
- एक छोटा टैब
- मोवाईल कुल 17 ( छोटा – बड़ा )