बिहार: अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के वीसी ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार का मामला उठा आए थे सुर्खियों में

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

University News: बिहार के शिक्षा जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस्तीफा दे दिया है।वे कुछ ही महीनों पहले वीसी के पद पर बहाल किए गए थे। खबर है कि उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन को भेज दिया है। इसकी कॉपी उन्होंने बिहार सरकार को भी भेजी है।

बता दें कि अरबी फारसी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर वे सुर्खियों में आए थे। वहीं अब मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुद्दुस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन को भेज दिया है। इसकी प्रति मुख्यमंत्री सचिवालय और शिक्षा विभाग को भी भेजी है। 

राजभवन को भेजे ईमेल में उन्होंने इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत और अपरिहार्य बताया है। प्रो. कुद्दुस ने 22 अगस्त 2021 को कुलपति का कार्यभार संभाला था। उसके बाद से ही वे वित्तीय अनियमितता का मामला उजागर कर रहे थे।

बता दें कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का मामला उजागर करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था। उनके पत्र के बाद मुख्यमंत्री ने भी कुलाधिपति सह राज्यपाल से मिलकर जांच का अनुरोध दिया था। 

प्रो. कुद्दुस ने अपने पहले रहे प्रभारी कुलपति प्रो. एसपी सिंह के कई निर्णय पर सवाल उठाए थे। आरोप भी लगाया था कि विवि में सहयोग नहीं मिल रहा है। कार्य करने का माहौल नहीं है। करीब बीस दिन पहले उत्तर पुस्तिका की खरीद से लेकर सुरक्षा गार्ड एजेंसी को अधिक भुगतान आदि मामले को उठाकर वे सुर्खियों में आ गए थे।