New Bridge: गंगा नदी पर दीघा से शीतलपुर तक बनेगा एक और फोरलेन पुल,जानें कहां-कहां से गुजरेगा

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

New Bridge On Ganga: गंगा में जेपी सेतु के समानांतर एक और पुल बनेगा। पटना से अरेराज को जोड़ने वाली सड़क के क्रम में गंगा नदी पर चार लेन का पुल केंद्र सरकार बनाएगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। 

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पटना- साहेबगंज खंड के दीघा से शीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर पांच किमी लंबे पुल के निर्माण को मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी गई है। जेपी सेतु के समानांतर चार लेन पुल बनाने का प्रस्ताव अरसे से लंबित था। केंद्र सरकार ने इस पुल को बनाने पर अपनी सहमति दे दी। जल्द इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

गंगा पर यह होगा 14वां पुल

जेपी सेतु के समानांतर बनने वाला पुल गंगा पर 14वां पुल होगा। अभी गंगा पर बक्सर, आरा-छपरा, जेपी सेतु, राजेन्द्र सेतु, गांधी सेतु और विक्रमशिला सेतु है। जबकि निर्माणाधीन पुलों में जेपी सेतु के समानांतर के अलावा शेरपुर-दीघवारा, गांधी सेतु के समानांतर, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, बख्तियारपुर-ताजपुर, मोकामा पुल के समानांतर, मुंगेर पुल और विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल शामिल है।

जेपी सेतु के समानांतर पुल बनने से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार की संपर्कता और सुगम होगी। राजधानीवासियों को भी जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। राजधानी पटना का गंगा नदी के उत्तर में और विस्तार होगा। नए इलाकों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होगा।

बता दें कि राजधानी पटना के दीघा स्थित जेपी सेतु के समानांतर के एक और पुल बनेगा। पटना एम्स-साहेबगंज फोरलेन के दीघा से शीतलपुर तक गंगा नदी पर पांच किलोमीटर लंबे फोरलेन पुल का निर्माण कार्य अगले साल से शुरू हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है।

इसके साथ ही पटना एम्स के पास एनएच-199 से शुरू होकर बाकरपुर-मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के पास एनएच-727 तक जाने वाली सड़क को भारत माला परियोजना में शामिल कर लिया गया है। इसे नए एनएच-139 डब्ल्यू के रूप में घोषित किया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

3000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का डीपीआर तैयार

विभागीय सूत्रों के अनुसार पटना में गंगा नदी पर बने जेपी सेतु के समानांतर 3 हजार करोड़ रुपए की लागत से पांच किलोमीटर लंबा फोरलेन रोड ब्रिज बनाया जाएगा। इसके निर्माण पूरा होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुविधा बढ़ेगी। इसकी डीपीआर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने बनाई है।

इसकी मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस पांच किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य एनएचएआई करेगा। इसके अलावा इस पुल के अप्रोच रोड का निर्माण राज्य सरकार का पथ निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। पुल की डीपीआर को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही टेंडर निकालकर निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा।

मंत्री बोले-सूबे में विकास इस पुल से मिलेगी काफी मदद

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले पांच किलोमीटर लंबे पुल पर कहा कि यह सूबे के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देगा। मंत्री ने पुल बनाने को सहमति और पटना एम्स के पास से बाकरपुर-मानिकपुर-साहेबगंज-अररेराज से एनएच-727 तक जोड़ने वाली सड़क को भारत माला परियोजना में शामिल करने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया।

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने अगस्त से सितंबर 2021 में इसको लेकर आश्वासन दिया था। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आग्रह किया था। अब नितिन गडकरी ने अपने आश्वासन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह को पूरा कर दिया है।

दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से जुड़ेगा नया पुल

जेपी सेतु पर बनने वाला पांच किलोमीटर लंबा समानांतर पुल दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से जुड़ जाएगा। दूसरी ओर यह सोनपुर के पहलेजा घाट सड़क भी जुड़ेगा। बाहर से पटना के पश्चिमी इलाके में आने-जाने वाले लोगों के लिए भी यह पुल काफी सुविधाजनक होगा। इसके कारण जेपी सेतु पर लगने वाला जाम भी खत्म हो जाएगा।