Earthquake: बांग्लादेश में भूकंप के तेज झटके 6.3 की थी तीव्रता, भारत में भी डोली धरती

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE



Earthquake: बांग्लादेश में चटगांव से 175 किमी पूर्व भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है। यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार यह भारत-म्यांमार बार्डर का क्षेत्र पड़ता है। इसके झटके पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में दूर तक महसूस किए गए।

भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार, मिजोरम के  थेनजोल के 73 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह लगभग 5:15 बजे 6.1 की तीव्रता का भूकंप आया।

ईएमएससी द्वारा अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए प्रमाणों के अनुसार, कोलकाता और गुवाहाटी के अधिकांश हिस्सों में धरती लगभग 30 सेकंड तक हिली।  

बांग्लादेश के चटगाँव में 6.3 तीव्रता के साथ भूकंप के तेज झटके आये भूकंप का असर भारत के मिजोरम, गुवाहाटी, कोलकाता में भी आधा मिनट तक महसूस किए गए। किसी प्रकार के नुकसान की ख़बर अभी नहीं मिली है।