Magadh University : मगध विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा, वीसी हैं विजिलेंस के रडार पर

ताज़ा खबर बिहार
SHARE



University News: मगध विश्वविद्यालय (Magadh University) के वित्त पदाधिकारी (Finance Officer) धर्मेंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने बुधवार को कुलसचिव (Registrar) को अपना इस्तीफा भेजा दिया। धर्मेंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने कुलसचिव से इस्तीफे को राजभवन सचिवालय (Rajbhawan Secretariat) को भेज देने का अनुरोध किया है।

मगध विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि वित्त पदाधिकारी धर्मेंद्र प्रकाश त्रिपाठी का इस्तीफा कुलसचिव द्वारा राजभवन सचिवालय को अनुशंसा के साथ भेज दिया गया है।

बता दें कि धर्मेंद्र प्रकाश ने 12 जुलाई 2021 को वित्त पदाधिकारी के रूप में मगध विश्वविद्यालय में योगदान दिया था। मगध विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद कई प्रकार की अनियिमिता के मद्देनजर निगरानी की रडार पर हैं।

17 नवंबर को विशेष निगरानी के छापे के बाद कुलपति माहभर के चिकित्सकीय अवकाश पर चले गए हैं, तो इस बीच वित्त पदाधिकारी धर्मेंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि जानकारी के अनुसार राजभवन ने अबतक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

वीसी के यहां छापेमारी में 30 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

बता दें कि पिछले दिनों मगध यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ राजेंद्र प्रसाद के बोधगया स्थित कार्यालय तथा गया एवं गोरखपुर स्थित आवासों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 2 करोड़ की नगदी सहित लगभग 30 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ था। इन सबके बाद वीसी मेडिकल लीव पर चले गए और राजभवन द्वारा फिलहाल वहां प्रोवीसी को दैनिक कार्यों के निष्पादन हेतु चार्ज दिया गया है।