University News: निगरानी जांच की जद में आए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद अब एक महीने की मेडिकल लीव पर चले गए हैं। राजभवन ने उनका मेडिकल लीव अप्रूव कर दिया है। इसके साथ ही राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने वहां के प्रतिकुलपति प्रो विभूति नारायण सिंह को प्रभारी कुलपति नियुक्त कर दिया है।
इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक मेडिकल लीव पर रहने की स्थिति में प्रतिकुलपति प्रो विभूति नारायण सिंह को प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रभारी कुलपति को विश्वविद्यालय के दैनिक कार्य को निष्पादित करने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि विगत सप्ताह निगरानी विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद के बोधगया स्थित कार्यालय,गया स्थित सरकारी आवास और गोरखपुर स्थित पुश्तैनी मकान पर एक साथ छापमारी की थी। इस छापेमारी में 2 करोड़ की नकदी, 5 लाख की विदेशी मुद्रा सहित करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था।
वहीं, इस खुलासे के बाद मगध विवि के छात्र संगठनों एवं अन्य सोशल एक्टिविस्ट लगातार कुलपति को हटाने की मांग कर रहे थे। इन सबके बीच ही कुलपति राजेन्द्र प्रसाद एक माह की मेडिकल लीव पर चलें गए हैं।