Kartik Purnima : कार्तिक पूर्णिमा पर आज हजारों श्रद्धालु लगायेंगे गंडक में डुबकी

ताज़ा खबर बिहार
SHARE



Kartik Purnima : गंडक नदी (Gandak river) के किनारे स्थित सारण जिले (Saran news) के पानापुर प्रखंड (Panapur news) स्थित सारंगपुर (Sarangpur Dakbanglow ghat) डाकबंगला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से 24 घंटे का लगनेवाले मेले की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ (Kartik purnima) उमड़ने की संभावना को देखते हुए सारंगपुर डाकबंगला घाट के अलावे बगल स्थित कोंध मथुराधाम घाट ,रामपुररुद्र घाट एवं पृथ्वीपुर घाट पर बैरिकेडिंग की गयी है।

वहीं, कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंडक नदी में निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। पानापुर के सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट से घाटों की सतत निगरानी करेंगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगभग बीस हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुँचते हैं। श्रद्धालु पवित्र गंडक नदी में डुबकी लगाते हैं। इस दौरान घाट पर लगनेवाले मेले में खूब खरीददारी करते हैं।

बता दें कि गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण मेला नहीं लग पाया था। ऐसे में इसबार भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।