सुविधा: छपरा-लखनऊ स्पेशल सहित कई ट्रेन अब प्रतिदिन चलेंगी,देखें पूरी सूची

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

वाराणसी। छपरा-लखनऊ स्पेशल सहित कई ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करते हुए अब इन्हें प्रतिदिन चलाया जाएगा।यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है।पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु कई गाड़ियों के आवृत्ति में वृद्धि कर प्रतिदिन चलाया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ेंमुजफ्फरपुर-अहमदाबाद व टाटा-थावे सहित कई स्पेशल ट्रेन अब सितंबर तक चलाई जाएंगी, देखें पूरी सूची
पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार कर प्रतिदिन चलाया जाएगा-

संचलन अवधि में विस्तार-
– सप्ताह में चार दिन चल रही 05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर 14 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलायी जायेगी।
– सप्ताह में चार दिन चल रही 05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर 17जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलायी जायेगी।
– सप्ताह में तीन दिन चल रही 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर 15 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलायी जायेगी।
– सप्ताह में तीन दिन चल रही 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि कर 16 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *