Purvanchal Expressway: अखिलेश यादव का तंज, ‘सपा के काम का श्रेय लेने को मची होड़’

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

PurvanchalExpressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार, 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। योगी सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर बीजेपी पर लगातार तंज कस रहे हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर भाजपा पर फिर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई।”



“आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोच वालों को जवाब देगी।”

दरअसल, पीएम मोदी 16 नवंबर को लॉकहीड मार्टिन सी-130जे सुपर हरक्यूलस एयरक्राफ्ट से दोपहर डेढ़ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे। इसके बाद वो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। ये यूपी की योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट है। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी भाषण देगे।

340 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। ये एक्सप्रेस वे जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा
गाजीपुर से होकर निकलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान एयर-शो के जरिये अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के पास 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है। फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज फ्लाईपास्ट करेंगे। दोपहर 2.40 बजे एयर शो शुरू होगा।


यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी बताया, “एक्सप्रेस-वे पर 13 इंटरचेंज, 7 रेलवे ओवर ब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 271 अंडरपास और 525 पुलिया है। इस एक्सप्रेस-वे पर पुलिस चौकियां भी शुरू की जाएंगी। एक्सप्रेस-वे पर किसी भी श्रेणी का विमान उतर सकता है।



उन्होंने कहा, “गाजीपुर से लखनऊ आने में लगभग 6 घंटे से ज़्यादा समय लगता था। अब साढ़े 3 घंटे में आप गाजीपुर जा सकते हैं और वापस आ सकते हैं। ये एक्सप्रेसवे 341 किमी. का है। इसकी डिजाइन स्पीड 120 किमी. प्रतिघंटा है, लेकिन इसकी निर्धारित स्पीड 100 किमी. प्रतिघंटा है।”