Poster War : लालू परिवार पर पोस्टर वार,’नकली अर्जुन का चूका निशाना- नकली कृष्ण ने धरा मौन’

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

Poster War : लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के चुनाव प्रचार के मैदान में उतरने और तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के तमाम दावों के बावजूद उपचुनाव में हार के बाद अब लालू परिवार के विरुद्ध पोस्टर वार शुरू हो गया है। उपचुनाव में दोनों सीटों पर राजद (RJD) की हार के बाद सत्ता पक्ष लगातार हमलावर है तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपना इलाज कराने दिल्ली रवाना हो चुके हैं। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabdi Devi) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी दिल्ली चले गए हैं।

इन सबके बीच राजधानी पटना (Patna news) के इनकम टैक्स गोलंबर पर राजद नेताओं पर कटाक्ष करता हुआ एक पोस्टर लगाया गया है। हालांकि, यह पोस्टर किसके द्वारा लगाया गया है, यह स्पष्ट नहीं हो रहा लेकिन माना जा रहा है कि पोस्टर लालू परिवार के विरोधियों की तरफ से लगाया गया है।

पोस्टर में तेजस्वी और तेजप्रताप (Tejpratap Yadav) अर्जुन और कृष्ण के रुप में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में तेजप्रताप यादव को कृष्ण (Lord Krishna) और तेजस्वी को अर्जुन (Arjun) की भूमिका में दिखाया गया है।

बता दें कि तेज प्रताप यादव हमेशा खुद को कृष्ण और अपने छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन कहते रहे हैं। इसी को निशाना बनाते हुए इस पोस्टर में दोनों भाइयों के साथ उनके पिता लालू यादव पर भी कटाक्ष किया गया है।

शहर के इंकम टैक्स गोलंबर पर लगाए गए इस पोस्टर में दिखाया गया है कि जनता लालू यादव से सवाल पूछ रही है- आप हमारे हैं कौन ?

वहीं, पोस्टर में तीर-धनुष थामे तेजस्वी यादव का निशाना चूकते हुए और तेजप्रताप का उनको ध्यान लगाने का निर्देश देते हुए कटाक्ष भी किया है। इस पोस्टर को महाभारत (Mahabharat) की घटना से जोड़ा गया है।

पोस्टर में तेजस्वी यादव मछली की आंख पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं, जबकि तेजप्रताप उन्हें निर्देश देते हुए दिख रहे हैं। पोस्टर में लिखा गया है, “आप हमारे हैं कौन! नकली अर्जुन का मछली की आंख से चूका निशाना, नकली कृष्ण ने धरा मौन.. जनता ने उपचुनाव में लालू से पूछा.. आप हमारे हैं कौन ?”

वहीं, इस पोस्टर में तेजस्वी यादव यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें मछली नहीं दिख रही है, जवाब में कृष्ण बने तेजप्रताप कहते हैं अहंकार से मुक्त होकर देखने की कोशिश करो। शहर की प्रमुख सड़कों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं। जाहिर है इस पोस्टर के लगने के बाद एक बार फिर बिहार में पोस्टर वार तेज हो सकता है।

बता दें कि पहले भी राजधानी की सड़कों पर पक्ष-विपक्ष के बीच पोस्टर वार होता रहा है। वैसे, पोस्टर किसकी तरफ से लगाया गया है, यह तो नहीं मालूम लेकिन इतना जरूर है कि आरजेडी इसका जवाब जनता दल यूनाइटेड को जरूर देनेवाली है, क्योंकि अक्सर ऐसे पोस्टरों पर दोनों तरफ से वार-पलटवार होते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *