NE Railway News : त्यौहारों की भीड़ को लेकर कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगा रहा रेलवे

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

NE Railway News : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल अन्तर्गत काठगोदाम स्टेषन पर शंटिग लाइन का अनुरक्षण किये जाने के फलस्वरूप 08 नवम्बर से 07 दिसम्बर,2021 तक ट्रेन संख्या 05036/05035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम विषेष गाड़ी 12 कोचों से चलाई जायेगी, जिसमें एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 06 तथा वातानुकूलित चेयरकार के 02 कोच सम्मिलित हैं।

वहीं, रेलवे प्रषासन द्वारा पूजा के अवसर पर गाड़ियों में लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये कई विषेष गाड़ियों में अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है।
– 02234 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विषेष गाड़ी में 08 नवम्बर,2021 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
– 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी में 09 नवम्बर,2021 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
– 04050 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विषेष गाड़ी में 06 नवम्बर,2021 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
– 04049 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी में 07 नवम्बर,2021 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
– 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी विषेष गाड़ी में 10 नवम्बर,2021 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
– 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विषेष गाड़ी में 12 नवम्बर,2021 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
– 04652 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी में 07 नवम्बर,2021 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
– 04651 जयनगर-अमृतसर टर्मिनस विषेष गाड़ी में 09 नवम्बर,2021 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
– 09715 जयपुर-गोमतीनगर विषेष गाड़ी में 07 एवं 09 नवम्बर,2021 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।
– 09716 गोमतीनगर-जयपुर विषेष गाड़ी में 08 एवं 10 नवम्बर,2021 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *