Chapra News : छपरा सदर अस्पताल में किंग कोबरा के निकलने के बाद हड़कंप मच गया।सबसे पहले इस विशाल सर्प को ओपीडी के सामने स्थित एएनएम स्कूल के किचन के समीप देखा गया विशाल सर्प को देखकर एएनम स्कूल की छात्राओं एवं किचन के कर्मियों द्वारा शोर मचाया गया।तब ओपीडी कक्ष के दवा काउंटर पर मौजूद गौरव कुमार एवं अन्य अस्पताल कर्मी मौके पर पहुंचे और इस बात की सूचना गौरव के द्वारा वन विभाग को दी गई।
इसके बाद वन कर्मी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तब तक सर्प किचन के समीप रखे कोयले के ढेर से निकलकर बाहर खुले मैदान में आ गया। इस दौरान वन विभाग के कर्मियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद सर्प को पकड़ा गया।
जिसके बाद विभागीय कर्मी उसे लेकर चले गए. बताया जाता है कि वह सर्प काफी पुराना था, जिसके कारण विशाल भी था। उसके फुंफकारने की आवाज से लोगों के दिल दहल जा रहे थे। वन विभाग द्वारा उसे पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।