Bihar Jails : बिहार में अब परिजनों से सीधे मिल सकेंगे जेल में बंद कैदी, जानें क्या है नया नियम

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar Jails : राजधानी पटना स्थित बेऊर जेल (Neur Jail) में बंद कैदी अब अपने परिजनों से मिल सकेंगे। जेल प्रशासन (Jail Administration) ने कोरोना काल में लगाई गई रोक को हटाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय जेल में बंद कैदियों के विरोध-प्रदर्शन करने के बाद लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 28 अक्टूबर को बेऊर जेल में बंद सैकड़ों कैदी (Prisoners) अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये थे। खबरों के मुताबिक वे अपनी मांगों को लेकर जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कैदी कोरोना काल (Corona period) के कारण जेल प्रशासन द्वारा परिजनों से मुलाकात पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग कर रहे थे। इधर, बेऊर जेल के बाहर कैदियों के परिजन भी अनशन पर बैठे थे।
कैदियों के अनशन के बाद जेल प्रशासन ने फिजिकल मुलाकात (Physical meting) एक नवंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है। जेल प्रशासन द्वारा बिहार के सभी जिले के जेल अधीक्षक को सीधी मुलाकात को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। कैदियों के परिजनों से सीधी मुलाकात की व्यवस्था एक नवंबर से लागू होगी।

जेल आईजी (Jail IG Bihar) ने बिहार के सभी जेलों में फिजिकल मुलाकात शुरू करने का आदेश दिया है। अब कैदियों का सामान भी जेल के अंदर ले जाया जा सकेगा। कोरोना काल में परिजनों की मुलाकात की व्यवस्था बंद की गयी थी, जिसे अब बहाल किया जाएगा। जेल आईजी ने सभी जेलों में फिर से फिजिकल मुलाकात शुरू करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *