बिहार : बैंक लूटने गए अपराधियों की पुलिस से हो गई मुठभेड़, चलने लगीं तड़ातड़ गोलियां तो 1 अपराधी ढेर व 4 जख्मी

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

मुजफ्फरपुर। मोतीपुर थाना के बैक ऑफ बड़ौदा की पंचरूखी शाखा लुटने पहुचे अपराधियो व पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ मे चार अपराधी घायल हो गए। इनमे से एक की इलाज के दौरान पीएचसी मे मौत हो गई। हालाकि मृतक की पहचान नही हुई है। खबर है कि मुठभेड़ मे पुलिस की ओर से आठ राउंड गोली चलाई गई। जबकि अपराधियो ने छह राऊड गोली पुलिस पर चलाई।

मुठभेड़ मे पुलिस बाल-बाल बच गई। पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियो की छह पिस्टल, गोली व तीन बाईक बरामद की है। पुलिस की गोली से घायल तीन अपराधियो को चिकित्सा के लिए माँ जानकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सुचना के बाद एस एसपी जयंत कान्त, सरकिल इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिह घटनास्थल पहुचकर मामले की छानबीन की।

यह भी पढ़ें- बिहार: छपरा में छत से गिरकर महिला की मौत, वहीं भूमि विवाद में पिता-पुत्री को पीट पीटकर किया जख्मी

(घटनास्थल पर लोगों की उमड़ी भीड़)

जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब पौने चार बजे तीन बाईक से छह अपराधी बैक ऑफ बड़ौदा पंचरूखी शाखा लुटने पहुचे। जैसे ही अपराधी हथियार हाथ मे लेकर बैक गेट पर पहुंचे कि पहले से सादे लिवाश मे बैंक परिसर के बाहर मौजूद पुलिस पर अपराधियो की नजर पड़ी। इस बीच अपराधियो ने पुलिस पर तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

जबाबी कारवाई मे पुलिस ने भी अपराधियो पर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस की गोली से छह अपराधी मौके पर ही घायल हो गए। दो अपराधी गोली लगने के बाद भी पैदल भाग निकले। पुलिस ने दोनो को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिली। अपराधियो ने मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पर निशाना साधते हुए गोली चलाई। लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें-बिहार : एस एच-73 पर बाइक दुर्घटना में रेल इंजिनियर घायल तो दो बाइक की भिड़ंत में तीन अन्य जख्मी

मुठभेड मे दो ग्रामीण को भी गोली लग गई। गोली से घायल ग्रामीणो मे बरियारपुर बाजार निवासी बुधन दास एव कोदरकटटा निवासी रोहित कुमार भी घायल हो गए। दोनो बैंक के पास चाय दुकान पर खड़े थे। इलाज के लिए दोनो को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। पुलिस की ओर से आठ राउंड व अपराधियो की ओर से छह राऊड गोली चलाई गई।

पुलिस ने घटनास्थल स्थल पर गोली से घायल अवस्था मे पड़े चार अपराधियो की तत्काल इलाज के लिए पीएचसी मे भर्ती कराया। जहा इलाज के दौरान एक अपराधी की मौत मौत हो गई। मृतक का उम्र 25 वर्ष बताया गया है। जबकि तीन घायल अपराधियो को गंभीर अवस्था मे माँ जानकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अपराधी की पहचान अभी नही हुई है।

यह भी पढ़ें-गुड़ उत्पादन को बिहार में मिल सकता है उद्योग का दर्जा, 50 फीसदी अनुदान भी देगी सरकार, मॉल-बाजार में नए कलेवर में बिकेगी
पुलिस ने घटनास्थल से छह पिस्टल, कई गोलिया व तीन बाईक बरामद की है। घायल अपराधियो की पहचान मीनापुर थाना के पानापुर ओपी के पानापुर निवासी रूदल सिह, काटी थाना के साईन निवासी प्रशांत कुमार, मीनापुर थाना के खरार के बंसल कुमार के रूप मे हुई है। मुठभेड़ मे मोतीपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी थे।

बाद मे बरूराज व साहेबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। मुठभेड़ की सूचना पर एस एसपी जयंत कान्त भी मौके पर पहुचे। उन्होने पुलिस, बैंक कर्मी व स्थानीय लोगो से घटना की जानकारी ली। मुठभेड़ को लेकर स्थानीय लोगो मे दहशत हो गया।