Mujuffurnagar Crime News : एनकाउंटर के खौफ से दोनों हाथ उठाए सरेंडर करने थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला- अपराध से कर लिया तौबा

उत्तरप्रदेश जुर्म
SHARE

Mujuffurnagar Crime News : उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर (Police Encounter in Uttarpradesh) के खौफ से अब तक सैकड़ों अपराधी अपराध से तौबा कर पुलिस के समक्ष आत्मससमर्पण कर चुके हैं। खासकर वेस्ट यूपी में हाफ एनकाउंटर के चलते क्रिमिनल (Criminals) क्राइम छोड़ने की बात करने लगे हैं।

कई अपराधी वेस्ट यूपी (West Uttarpradesh) के जिलों में पहले भी पुलिस के पास जाकर खुद को सरेंडर कर आगे से सुकून की जिंदगी जीने का वादा कर चुके हैं। ताजा मामला सोमवार को मुजफ्फरनगर (Mujuffurnagar Crime News) का सामने आया है।

मेरठ, बागपत (Baghpat News) के बाद सोमवार को मुजफ्फरनगर में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपराध से तौबा कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। हिस्ट्रीशीटर (Histrysheeter surrendered) हाथ जोड़कर थाने पहुंचा और भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई।

उसने पुलिस (Uttarpradesh Police) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। हिस्ट्रीशीटर बसरुद्दीन उर्फ छोटा निवासी खालापार (Khalapar) ने थानाध्यक्ष आनंद देव मिश्रा के समक्ष हाथ जोड़ते हुए पहुंचा। बताया कि वह नगर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आगे से कोई गुनाह न करने की कसम खाई है।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

नगर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि आरोपित पर कई मामले दर्ज है। पुलिस हिस्‍ट्रीशीटर से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, उसने खुद बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर है। इसके अलावा उसने आगे से कोई क्राइम न करने की कसम खाई। इसके बाद उसने खुद को एक पुराने केस मे सरेंडर किया। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने बताया कि बदरुद्दीन (Badaruddin) के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *