बिहार के अररिया में दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Araria Journalist Murder बिहार के अररिया में गुरुवार की रात दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की हत्या कर दी गई। अपराधी ने पत्रकार विमल को गोली मार दी। चार साल पहले पत्रकार विमल के छोटे भाई शशिभूषण यादव उर्फ गब्बू यादव की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है जिसकी सुनवाई 19 अगस्त को होगी।

सीने पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। विमल दैनिक जागरण में अररिया के संवाद सूत्र थे। चार वर्ष पहले उनके छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भाई की हत्या मामले में फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। विमल इस मामले में इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है।

पुलिस ने उनकी हत्या की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया है। हत्या के बाद से विमल के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है।

वहीं, अररिया पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, अररिया के रानीगंज थाना अंतर्गत दिo 18.08.23 को करीब 05ः30 बजे ग्राम-प्रेमनगर में विमल कुमार (35 वर्ष), सा0-प्रेमनगर को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा उनके दरवाजे पर जाकर आवाज देकर बुलाया गया और गोली मार दी गई, जिससे विमल यादव की मृत्यु हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा करीब 05ः35 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच की गयी। पुलिस अधीक्षक, अररिया द्वारा भी घटनास्थल का भ्रमण किया गया है।

इस विज्ञप्ति के अनुसार, शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है। मृतक दैनिक जागरण समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार बताये जा रहे हैं। प्रारम्भिक जाँच में घटना का कारण मृतक का अपने पड़ोसी के साथ पुरानी रंजिश बतायी जा रही है।अग्रतर अनुसंधान एवं कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर FSL एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है I

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)