Bihar Crime News : छपरा से लूटी गईं बेशकीमती मूर्तियां हरियाणा से बरामद, 7 अपराधी गिरफ्तार

जुर्म ताज़ा खबर धर्म बिहार समाज
SHARE

Bihar Crime News : सारण पुलिस ने जिले से करोड़ों (crores) की मूर्ति(Idol) लूट एवं चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए लूट कांड के सरगना समेत कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. उक्त मामले में तीन मूर्तियों को छपरा से तथा दो मूर्ति को हरियाणा से वहां की पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि रिविलगंज के गोरिया छपरा शमशान घाट स्थित सीताराम ब्रह्मचारी बाबा आश्रम मंदिर से पांच (5) करोड़ की मूर्ति लूट मामले के उद्भेदन के लिए गठित एसआईटी टीम द्वारा लूटी गई पांचो मूर्ति बरामद कर लूट की घटना के मास्टर माइंड सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य सरगना कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता गांव निवासी अभय सिंह (Abhay Singh) की गिरफ्तारी के बाद मामला खुलता गया और उसने स्वीकारोक्ति के बाद उक्त घटना में शामिल भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर निवासी राजन कुमार शर्मा, रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गांव निवासी करण कुमार, मुबारकपुर गांव निवासी सूरज कुमार, परसा थाना क्षेत्र के टरवा गांव निवासी छोटू कुमार, गड़खा थाना क्षेत्र के कुदरबाघा गांव निवासी मनीष कुमार एवं अमनौर थाना क्षेत्र के जौहरी पकड़ी निवासी प्रीतम कुमार शामिल हैं.

वहीं, इस मामले में एसपी ने बताया कि भगवान बाजार थाना अंतर्गत हाथीदास के मठिया से चोरी की गई कृष्ण राधा की मूर्ति भी बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को हाथीदास के मठिया से अपराधियों ने कृष्ण राधा की मूर्ति चोरी कर ली थी. इसके ठीक 10 दिन बाद 23 सितंबर को रिविलगंज श्मशान घाट क्षेत्र ब्रह्मचारी मठ के पुजारी को धारदार हथियार से जख्मी करने के बाद वहां से भी पांच मूर्ति के लूट की गई थी. जिसको लेकर उनके द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. जिसके कारण एक साथ दोनों ही मामलों का उद्भेदन करते हुए जहां 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है वह सभी मूर्तियों को भी बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि रिविलगंज से लूटी

गई तीन मूर्तियों को नदी के अंदर पानी में छुपा कर रखा गया था जबकि लड्डू गोपाल एवं सीता माता की प्रतिमा को हरियाणा से वहां के स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है जिसे छपरा लाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *