Dhoni Ne kya Kaha : धोनी ने क्यों कहा KKR थी जीत की हकदार, संन्यास पर क्या बोले माही

ताज़ा खबर
SHARE

Dhoni Ne kya Kaha : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Nightriders) को 27 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई में सीएसके की टीम चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रही।

मैच के बाद धोनी ने कहा, “चेन्नई पर बात करने से पहले मैं केकेआर पर बात करना चाहूंगा। अगर कोई टीम इस आईपीएल (IPL) में खिताब की दावेदार थी तो वह केकेआर थी। उसने बेहतरीन वापसी की। मुझे लगता है कि ब्रेक से उन्हें फायदा मिला।”

Winning trophies & winning hearts! ???? ????

It’s time to say good night from Dubai with ‘Thala’ @msdhoni’s special message for the @ChennaiIPL fans after #CSK’s title triumph. ???? ????

#VIVOIPL | #Final | #CSKvKKR https://t.co/gqkJMEH0gl

माही ने यह संकेत भी दिया कि फिलहाल वो आईपीएल से सन्यास (Dhoni retirement from IPL) नहीं ले रहे हैं। एमएस धोनी से जब सवाल पूछा गया कि क्या अगले साल भी हमें ‘थाला’ का जादू देखने को मिलेगा। तब धोनी ने जवाब दिया कि “अभी उन्होंने कुछ छोड़ा नहीं है।”

उन्होंने कहा, “जहां तक चेन्नई की बात है तो आंकड़ों में हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम हैं, लेकिन हम फाइनल (IPL Final) में हारते रहे। विरोधी टीम को हावी नहीं होने देने वाले पहलू पर हम सुधार करना चाहते थे। हमने ऐसा किया। हमारे लिए अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था।”

वहीं, चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा, ‘हम कई बार फाइनल में पहुंचे, लेकिन अंतिम बाधा पार करना महत्वपूर्ण था। उम्रदराज खिलाड़ियों के चयन को लेकर आलोचना भी हुई, लेकिन उन्होंने सही समय पर अच्छा प्रदर्शन किया। युवा खिलाड़ियों का महत्व है लेकिन अनुभव बेहद महत्वपूर्ण होता है।”

Team bonding ????????
Value of experience ????
Grateful for opportunities ????

@SPFleming7 chats up with @faf1307 & @robbieuthappa as they recap @ChennaiIPL’s triumphant #VIVOIPL 2021 season. ???? ???? – By @RajalArora

Full interview ???? ???? #CSKvKKR #Final
https://t.co/hnkUMks57C https://t.co/LCx2NJBQPj

फाइनल में पराजित टीम केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन (Ian Morgan) ने कहा कि आज का दिन उनका नहीं था लेकिन वह अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। मॉर्गन ने कहा, “खिलाड़ियों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया उस पर मुझे बहुत गर्व है। आज का दिन (शुक्रवार) दुर्भाग्य से हमारा नहीं था। वेंकटेश (अय्यर) इस मंच पर नए हैं, लेकिन उनका भविष्य उज्ज्वल है। शुभमन गिल (Shubhman Gill) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने बेजोड़ प्रदर्शन किया।”

केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (Brandon Macculum) ने कहा, “हमारा सफर शानदार रहा और मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, लेकिन बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम जीती और चेन्नई चैम्पियन टीम की तरह खेली। हमने दूसरे चरण में जैसा प्रदर्शन किया उस पर हमें गर्व होना चाहिए।”

फाइनल में 193 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम वेंकटेश अय्यर (50) और शुभमन गिल (51) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 165 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन और रविंद्र जडेजा ने दो विकेट चटकाए।
193 जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने धमाकेदार शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 10.4 ओवर में 91 रन जोड़े। वेंकटेश 50 रन बनाने के लिए शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। इसके एक गेंद बाद ही शार्दुल ने नितीश राणा को बिना खाता खोले चलते किया। सुनील नरेन (2) ने गेंद से तो अच्छा काम किया, पर वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
शुभमन गिल 51 रन बनाने के बाद दीपक चाहर की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए और टीम को मुश्किल हालात में छोड़कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोलकाता का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और कप्तान इयोन मोर्गन (4), दिनेश कार्तिक (9) और शाकिब अल हसन बिना खाता खोले चलते बने। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन और रविंद्र जडेजा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट झटके।
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद चेन्नई ने फाफ डु प्लेसी की 86 रनों की आतिशी पारी और आखिरी ओवरों में मोईन अली की 20 गेंदों पर खेली गई 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 20 ओवर में महज 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा ने 31 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रनों का अहम योगदान दिया। कोलकाता की तरफ से सिर्फ सुनील नरेन की कुछ असरदार दिखे और उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने 61 रन जोड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *