Covid Vaccine : टीका नहीं लगवाने वालों की पहचान के लिए चलेगा महा-सर्वे, मोबाइल एप में दर्ज होगी जानकारी

कोविड-19 ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Covid Vaccine : कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के क्षेत्र में जिले में काफी सराहनीय कार्य किया गया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने अब बेहतर पहल करते हुए महा सर्वे कराने का निर्णय लिया है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिलों में पंचायत चुनाव के दौरान उपलब्ध वार्ड वार मतदाता सूची के अनुसार 18 से 20 अक्टूबर 2021 तक छूटे हुए लाभार्थियों का महासर्वे आशा व आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर पर जाकर किया जाना है। सर्वे कार्य से प्रपत्र के अनुसार पंचायतवार सूक्ष्म कार्ययोजना बी सी.एम एवं बी. एच एम द्वारा तैयार कराकर इसका संकलन मोबाइल एप में प्रखंड स्तरीय डाटा ऑपरेटर के सहयोग से कराया जायेगा। इस कार्य में केयर के प्रखंड प्रबंधक का सहयोग लेने की बात भी कही गयी है।

नोडल सुपरवाइजर करेंगे अनुश्रवण:
सूक्ष्म कार्ययोजना के लिये प्रखंड स्तर पर प्रत्येक पंचायत के अनुसार वार्ड वाइज सर्वेयर (आशा एवं आगनवाडी) एवं एक नोडल सुपरवाईजर का चयन किया जायेगा। जो एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर होंगी । इनके द्वारा सर्वे का अनुश्रवण एवं डाटा संकलन कर प्रतिदिन बीसीएम एवं बीएचएम को उपलब्ध कराया जाएगा।

घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का होगा सर्वे:
प्रतिवदेन / सर्वेयर सूची की प्राप्ति के उपरांत प्रत्येक सर्वेयर प्रखंड विकास पदाधिकारी / प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मतदाता सूची उपलब्ध करायी जाएगी। तदोपरांत प्राप्त मतदाता सूची के अनुसार सर्वेयर द्वारा घर-घर जा कर प्रत्येक मतदाता का कोविड टीकाकरण संबंधित वस्तुस्थिति प्राप्त की जाएगी। जिसे वह मतदाता सूची पर निशान लगाकर संग्रहित की जायेगी। इस कार्य में केयर इंडिया के प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जायेगा।

मोबाइल एप पर संग्रहित होगा डाटा:
सर्वे से संबंधित प्रतिदिन प्रखण्ड स्तर पर गतिविधि को मोबाइल एप पर संग्रहित किया जायेगा। जिसके आधार पर कोविड 19 टीकाकरण हेतु सत्र के निर्धारण हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की जाएगी। तदोपरांत सूक्ष्म कार्ययोजनानुसार 22 अक्टूबर 2021 को कोविड-19 का विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर छूटे हुए सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आच्छादन कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

इसके लिए सहयोगी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा। आशा, आंगनबाड़ी सेविका, आशा फैसिलिटेटर, बीसीएम, जीविका आदि को प्रशिक्षित किया जायेगा। जिसमें सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों यथा डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ का अनिवार्य रूप से सहयोग लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *