New Trains : त्यौहारों में होगी सुविधा, रेलवे चलाएगा कई विशेष गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट और टाइम टेबल

ताज़ा खबर राज्य
SHARE

New Trains: (वाराणसी)। रेलवे प्रशासन (Rail Administration) द्वारा आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखकर कई विशेष ट्रेन (Special Trains) चलाई जाएंगे। वहीं, कई गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार का भी निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों में यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल (Covid Protocol) एवं केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देषों का पालन करना आवष्यक है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी (NE Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने यह जानकारी दी।

संचलन अवधि में विस्तार-

– 06093 चेन्नई-लखनऊ जं0 द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 नवम्बर,2021 से 29 जनवरी,2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को चेन्नई से प्रस्थान करेगी।
– 06094 लखनऊ जं0-चेन्नई विशेष गाड़ी 11 नवम्बर,2021 से 31 जनवरी,2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को लखनऊ जं0 से प्रस्थान करेगी ।

त्यौहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन

*1. 01676/01675 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर -आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक त्यौहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी:-

01676 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक त्यौहार विशेष एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 17 नवम्बर,2021 तक 12 फेरो में प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद से 02.40 बजे, चन्दौसी से 03.22 बजे, लखनऊ से 09.40 बजे, गोरखपुर से 14.45 बजे,छपरा से 18.10 बजे तथा हाजीपुर से 20.45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 22.00 बजे पहुंचेगी।

01675 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 12 अक्टूबर से 18 नवम्बर,2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन हाजीपुर से 01.00 बजे, छपरा से 02.15 बजे, गोरखपुर से 05.15 बजे, लखनऊ से 12.00 बजे, चन्दौसी से 18.52 बजे तथा मुरादाबाद से 20.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 23.30 बजे पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 09, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के कुल 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे ।

*2. 01670/01669 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक त्यौहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी:-

01670 नई दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 अक्टूबर से 18 नवम्बर,2021 तक 12 फेरों में प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 23.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोरखपुर से 09.15 बजे, नरकटियागंज से 12.05 बजे, रक्सौल से 12.55 बजे एवं सीतामढ़ी से 14.35 बजे छूटकर दरभंगा 16.00 बजे पहुंचेगी।

01669 दरभंगा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर,2021 तक 12 फेरों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 19.15 बजे, रक्सौल से 21.30 बजे, नरकटियागंज से 22.20 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.45 बजे, लखनऊ से 08.05 बजे, बरेली से 11.37 बजे तथा मुरादाबाद से 13.35 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.40 बजे पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 09, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के कुल 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे ।

*3. 01656/01655 चण्डीगढ़-गोरखपुर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक त्यौहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी :

01656 चण्डीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 14 अक्टूबर से 18 नवम्बर,2021 तक 06 फेरों में प्रत्येक वृहस्पतिवार को चण्डीगढ़ से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अम्बाला कैण्ट से 00.25 बजे, सहारनपुर से 02.30 बजे, मुरादाबाद से 05.50 बजे, बरेली से 07.12 बजे, लखनऊ से 12.00 बजे, गोण्डा से 15.35 बजे तथा बस्ती से 16.53 बजे छूटकर गोरखपुर 18.20 बजे पहुंचेगी।

01655 गोरखपुर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 15 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक 06 फेरों में प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 22.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 23.12 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.40 बजे, लखनऊ से 03.20 बजे, बरेली से 07.02 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे, सहारनपुर से 12.07 बजे तथा अम्बाला कैण्ट से 23.25 बजे छूटकर चण्डीगढ़ 14.10 बजे पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एल.डब्लू.एल.आर.आर.एम. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे ।

*4. 01660/01659 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी:-

01660 नई दिल्ली-बरौनी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार विशेष एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर,2021 तक 12 फेरों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोरखपुर से 09.15 बजे, सीवान से 11.15 बजे, छपरा से 12.05 बजे तथा हाजीपुर से 13.30 बजे छूटकर बरौनी 16.00 बजे पहुंचेगी।

01659 बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार विशेष एक्सप्रेस 13 अक्टूबर से 20 नवम्बर,2021 तक 12 फेरों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 19.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.05 बजे, छपरा से 22.35 बजे, सीवान से 23.42 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.30 बजे, लखनऊ से 08.05 बजे, बरेली से 11.37 बजे तथा मुरादाबाद से 13.35 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.40 बजे पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 09, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के कुल 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे ।

*5. 01662/01661 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक त्यौहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी:-

01662 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा द्विसाप्ताहिक त्यौहार विषेष एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 18 नवम्बर,2021 तक 12 फेरों में प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.10 बजे प्रस्थान कर हापुड़ से 12.18 बजे, मुरादाबाद से 13.53 बजे, बरेली से 15.13 बजे, हरदोई से 16.58 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.07 बजे, सीवान से 02.20 बजे, छपरा से 03.20 बजे, हाजीपुर से 04.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.35 बजे, समस्तीपुर से 06.30 बजे, दलसिंगसराय से 06.54 बजे, बरौनी से 07.40 बजे, बेगूसराय से 08.06 बजे, खगड़िया से 08.42 बजे तथा सेमरी बख्तियारपुर से 09.55 बजे छूटकर सहरसा जं0 11.30 बजे पहुंचेगी।

01661 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक त्यौहार विषेष एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर,2021 तक 12 फेरों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा जं0 से 14.30 बजे प्रस्थान कर सेमरी बख्तियारपुर से 14.57 बजे, खगड़िया से 15.52 बजे, बेगूसराय से 16.20 बजे, बरौनी जं0 से 17.00 बजे, दलसिंगसराय से 17.28 बजे, समस्तीपुर से 18.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.00 बजे, हाजीपुर से 19.55 बजे, छपरा से 21.20 बजे, सीवान से 22.10 बजे, देवरिया सदर से 23.15 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, लखनऊ से 06.10 बजे, हरदोई से 07.40 बजे, बरेली से 09.34 बजे,मुरादाबाद से 11.10 बजे तथा हापुड़ से 12.29 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 13.55 बजे पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 09, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के कुल 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *