Bihar News : (छपरा)। गंगा बचाओ अभियान के तहत छपरा शहर के तेलपा स्थित जेके पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गंगा समग्र संस्थान के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में देश व राज्य के कोने कोने से संस्थान के पदाधिकारी पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। उत्तर बिहार सह संयोजक श्रीराम तिवारी ने अतिथियों का परिचय कराया साथ ही गंगा गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व संस्थान के प्रांत संयोजक अमरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ लल्लू भैया ने कहा कि सबसे पहले हमें अपने संस्कार में उत्पन्न हुए भ्रम को दूर करना पड़ेगा ताकि गंगा को प्रदूषित करने वाले कारकों को खत्म किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर जगह सरकार न तो पहुंच सकती है और ना ही डंडा चला सकती है । इस कार्य को बेहतर रूप से करने के लिए लोगों को आगे आना होगा।
Also Read – Lalu Yadav : लालू यादव को दिल्ली में बना लिया गया है बंधक, तेजप्रताप के आरोप से राजद में भूचाल
उन्होंने कहा कि गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए 15 आयामों पर काम करना होगा। सभी आयामों की चर्चा की और उसके लिए समितियों का गठन करने पर बल दिया । उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी लेना हो तो प्राइड ऑफ इंडिया नामक पुस्तक को पढ़ें जिसमें भारत के तमाम कालों की चर्चा है और भारत में विज्ञान पहले कैसा था इसकी जानकारी मिलेगी। विज्ञान में आज जो कुछ भी हो रहा है । वह सब भारतीय पुरातन संस्कृति का ही देन है।
उन्होंने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए आम लोगों से अपील की और कहा कि घर में पूजा पाठ हो या फिर नदियों के किनारे शव जलाने की प्रक्रिया हर समय यह ध्यान रखना होगा की गंगा अस्वच्छ ना हो। उन्होंने गीता, गंगा, गाय और गुरु का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि इन्हीं चार चीजों पर पूरा संस्कृति टिकी हुई है।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष व पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर केके द्विवेदी ने कहा कि गंगा को अविरल व निरंतर बहते देखना यदि चाहते हैं तो हम सबको आगे आना होगा और गंगा को स्वच्छ रखने के लिए कदम उठाना होगा।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि भारत संस्कृतियों का देश है। यहां गंगा से बेहतर साक्ष्य और कुछ नहीं हो सकता। आज गंगा जिस तरह से अस्वच्छ हो रही है उसके उत्तरदाई हम सभी हैं। भारत सरकार लगातार गंगा की स्वच्छता के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। अब जरूरत है उन योजनाओं को अपनाने की और उस पर चलने की । हम सभी चाहें तो गंगा को अविरल और निश्छल बना सकते हैं।
Also Read – Nitish Cabinet: बालू घाटों की बंदोबस्ती सहित 19 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
संस्था के प्रांत समिति सदस्य डॉक्टर सलिल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जो योजनाएं केंद्र सरकार चला रही हैं उसे गांव गांव के लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। कार्यक्रम को अंबिका आईटीआई के निदेशक गंगा समग्र के प्रांतीय समिति सदस्य जयराम सिंह, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के विद्वत परिषद के अध्यक्ष राकेश मिश्र, युवा ब्राह्मण चेतना मंच के विमलेश कुमार मिश्र, डॉ कृष्ण कुमार मिश्र समेत अन्य ने संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला संयोजक डॉक्टर किरण सिंह ने कहा कि प्रयास किया होगा कि जिले के हर गांव तक इस अभियान को पहुंचाया जाए और एक बड़ी टीम खड़ी की जाए, जो गंगा स्वच्छता अभियान में अपने अहम योगदान दे। इस दौरान एक संकल्प लिया गया कि नवरात्र के दौरान पूजा सामग्री के अवशेषों को गंगा में प्रवाहित नहीं किया जाएगा और ना ही प्रतिमा को गंगा में प्रवाहित किया जाएगा।
चूंकि अवशेषों को गंगा में प्रवाहित करने से गंगा नदी अस्वच्छ होती हैं और प्रतिमा विसर्जित किए जाने से उसमें मौजूद पेंट से जलीय जीवों को नुकसान पहुंचता है। साथ ही जल भी प्रदूषित होता है। कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंह, राशेश्वर सिंह ,राजेश तिवारी, मनोज कुमार पांडे ,अपर्णा मिश्र, शंकर चौधरी सुधांशु दुबे, शारदा देवी ,सुषमा देवी समेत अन्य लोग लोगों ने अपने विचार रखे।