Bihar News : जन-जन की भाषा बने संस्कृत, आचार्य चाणक्य पर आयोजित हुआ सेमिनार, कई विद्वान हुए सम्मानित

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar News : (पटना)। समग्र संस्कृत विकास समिति (Samagra Sanskrit Vikas Samiti), बिहार के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में पटना के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में “भारतीय राष्ट्रीयता तथा अस्मिता के अग्रदूत एवम् महान नीतिज्ञ आचार्य चाणक्य के दार्शनिक विचारों का अध्ययन ” विषयक सेमिनार (Seminar) तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ वैदिक मन्त्रों के सस्वर पाठ के मध्य मुख्य अतिथि प्रो0 के सी सिन्हा कुलपति नालन्दा मुक्त विश्वविद्यालय , कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय (Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University) के उपकुलपति डाॅ0 सिद्धार्थ शंकर सिंह ,प्रो0जितेन्द्र कुमार कुलसचिव पटना विश्वविद्यालय,प्रो0 भागवत शरण शुक्ल, व्याकरण विभागाध्यक्ष बी एच यू वाराणसी,प्रो0 हरिशंकर पाण्डेय प्राकृत् विभागाध्यक्ष संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी एवं उप नेता सत्तारुढदल, बिहार विधान परिषद प्रो0 नवल किशोर यादव (Nawal Kishor Yadav) सहित कई गणमान्य विद्वानों ने संयुक्त रूप से किया।

Also Read – Chirag Paswan – चिराग और पारस दोनों को झटका,लोजपा का ‘बंगला’ हुआ फ्रीज

सभा को संबोधित करते हुए प्रतिकुलपति कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय डाॅ0 सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आकर संस्कृत को जन जन की भाषा बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा तभी यह पूर्णतः वैज्ञानिक भाषा अपनी महिमा पूर्ण अर्थोपार्जन की सर्वोत्तम भाषा के रूप में पुनः प्रतिष्ठित होगी।

जनजागरण ही एक मात्र मार्ग है जिससे हम संस्कृत की सरलता और सुगमता से आने वाली पीढी को अवगत करा कर इससे जोड सकते हैं।ज्योतिष शास्त्र और योग का करोडो करोड का विश्वस्तरीय व्यवसाय अर्थोपार्जन की दिशा में संस्कृत भाषा के योगदान का सर्वविदित उदाहरण है।

Also Read – Bihar : पंचायत चुनाव में सारण के मांझी प्रखंड के परिणाम घोषित, देखें किस पद पर कहां से कौन जीता
इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों सहित सारण के संस्कृत भाषा के विद्वानों को भी सम्मानित किया गया ।जय प्रकाश विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष डाॅ0 वैद्यनाथ मिश्र,डाॅ0 दिव्यांशु कुमार, ज्योतिषाचार्य डाॅ0सुभाष पाण्डेय,शिक्षाविद् पं0गोपाल जी त्रिपाठी एवं डाॅ कृष्ण कुमार मिश्र ,डॉ.हरेराम कुमार उपाध्याय, निलेश कुमार त्रिपाठी ,डॉ. संजीव कुमार, डॉ.सोनी मद्देसिया, डॉ . संतोष कुमार, डॉ.विद्यानंद राम को सम्मानित किया गया।

साथ ही डॉ.सुनीता कुमारी, डॉ.अभिषेक कुमार अरुणाभ, डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ.विजेन्द्र कुमार पाण्डेय मुकेश कुमार, बलराम कुमार यादव, उद्धव प्रतिहस्त, शशी कुमार,अमृता कुमारी, इसी क्रम में आज डॉ.संजीव कुमार जी के द्वारा लिखित कुर्म पुराण में वर्णित भारतीय समाज एवं संस्कृति पुस्तक का विमोचन संपन्न हुआ।
इस उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए समग्र संस्कृत विकास समिति के संयोजक प्रो0 डाॅ0 मिथिलेश कुमार तिवारी को बहुत बहुत बधाई वक्ताओं ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *