Bank Holidays: अक्टूबर महीने में बैंकों में छुट्टी ज्यादा हैं और कामकाज के दिन कम। इसलिए आप बैंकों से संबंधित अपने जरूरी काम समय पर निपटा लें। घोषित बैंक हॉलिडे के अनुसार अक्टूबर महीने में बिहार में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। यानि इस महीने सिर्फ 20 दिन ही बैंक खुलेंगे। इस माह दुर्गा पूजा, दशहरा आदि त्यौहार हैं इसलिए बैंकों में अवकाश ज्यादा रहेगा।
घोषित बैंक हॉलिडे के मुताबिक, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। अक्टूबर महीने में पांच रविवार पड़ रहे हैं। तीन अक्टूबर, दस अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 24 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।
यह भी पढ़ें – Youtube: यूट्यूब पर वीडियो देखकर गर्भपात की कोशिश करने लगी महिला, हालत बिगड़ी तो ले जाना पड़ा अस्पताल
जबकि 9 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। 13, 14 और 15 अक्टूबर को दुर्गापूजा की छुट्टी बैंकों में रहेगी।
मतलब 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच बैंक केवल दो दिन 11 और 12 अक्टूबर को ही खुलेंगे। हालांकि, पूजा के दौरान एटीएम सेवा को दुरुस्त रखने की बात बैंक अधिकारी कह रहे हैं। इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग भी निर्बाध रूप से काम करती रहेगी।