Corona Returns : कोरोना वायरस (Corona Virus) के जन्मदाता माने जाने वाले देश चीन (China) में एक बार फिर कोरोना रिटर्न्स वाले हालात हो गये हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां संक्रमण फिर तेजी से बढ़ने लगा है। लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने पूरी दुनिया के लिए नई चिंता (New headache for World) बढ़ा दी है।
इन सबके बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चीन सरकार (China Government) ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। चीन में कई घरेलू व वैश्विक उड़ानें रद्द (Flights suspended) की जा रही हैं, साथ ही स्कूल बंद कर दिए गए हैं। खबर है कि चीन के कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा सकता है।
आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण चीन से फैला था। ऐसे में चीन ने एक बार फिर दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के उत्तर और उत्तर पश्चिमी शहरों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं, चीन का स्थानीय प्रशासन इस प्रकोप के लिए यात्रियों को जिम्मेदार मान रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। जिन इलाकों में संक्रमण ज्यादा फैला है, वहां पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है।
चीन के लांझोउ (Lanjhou) क्षेत्र के लोगों से कहा गया है कि वे अपने घर से बाहर न निकलें। बाहर आने वालों को भी कोविड की निगेटिव रिपोर्ट (Negative report) दिखाने को कहा जा रहा है। बढ़ते मामलों के कारण शीआन (Shian) और लान्झू क्षेत्रों में 60 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मंगोलियाई क्षेत्र (Mongolian area) में बढ़ते मामलों की वजह से कोयले का आयात भी प्रभावित हो सकता है।
हालांकि अभी चीन में 24 घंटे में केवल 13 मामले सामने आए हैं, लेकिन सरकार ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। रूस, अमेरिका और ब्रिटेन में संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है, जिससे एक बार लोगों में दहशत है।