सुविधा: वाराणसी मंडल पर 20 जोड़ी स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों के लिए मिल रही है एमएसटी

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर बिहार
SHARE

वाराणसी। मासिक सीजन टिकट यानि MST के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने 20 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल रेल (Unreserved Trains) सेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे , वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) रामाश्रय पांडेय के अनुसार वाराणसी मंडल (Varanasi Mandal) पर चलने वाली जिन गाड़ियों तथा रेल मार्गों पर मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ की जा रही है, वे हैं-

यह भी पढ़ें – Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में बारिश रहेगी जारी, दिल्ली और यूपी में भी अगले 3-4 दिन लगातार होगी बारिश

1. गाड़ी संख्या 05133/34, औड़िहार- जौनपुर-औड़िहार स्पेशल सवारी गाड़ी
2. गाड़ी संख्या 05143/44, औड़िहार- जौनपुर-औड़िहार स्पेशल सवारी गाड़ी
3. गाड़ी संख्या 05121/22, छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी स्पेशल सवारी गाड़ी।
4. गाड़ी संख्या 05123/24, छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी स्पेशल सवारी गाड़ी।
5. गाड़ी संख्या 05137/38, प्रयागराज रामबाग- मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष सवारी गाड़ी ।
6. गाड़ी संख्या 05141/42, गोरखपुर- सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी।
7. गाड़ी संख्या 05135/35, औड़िहार -छपरा-औड़िहार विशेष सवारी गाड़ी ।
8. गाड़ी संख्या 05145/46, छपरा- सीवान-छपरा विशेष सवारी गाड़ी ।
9. गाड़ी संख्या 05153/54, गोरखपुर- सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी।
10. गाड़ी संख्या 05149/05152, भटनी-बरहज बाजार-भटनी विशेष सवारी गाड़ी।

यह भी पढ़ें – Uttarpradesh News: मां-पापा अब आप दोनों आजाद हो, दो बच्चों की चिट्ठी पढ़ लोगों की आंखों से निकल जा रहे आंसू
11. गाड़ी संख्या 05147/48, वाराणसी सिटी- भटनी -वाराणसी सिटी विशेष सवारी गाड़ी ।
12. गाड़ी संख्या 05150/51, भटनी-बरहज बाजार-भटनी विशेष सवारी गाड़ी ।
13. गाड़ी संख्या 05163/64, छपरा कचहरी- मशरख-थावे-छपरा कचहरी विशेष सवारी गाड़ी ।
14. गाड़ी संख्या 05165/66, थावे-कप्तानगंज-थावे विशेष सवारी गाड़ी ।
15. गाड़ी संख्या 05167/68, बलिया-शाहगंज-बलिया विशेष सवारी गाड़ी।
16. गाड़ी संख्या 05169/70, वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी विशेष सवारी गाड़ी।
17. गाड़ी संख्या 05247/48, छपरा-सोनपुर-छपरा विशेष सवारी गाड़ी।
18.गाड़ी संख्या 05095/96, नरकटियागंज-पनियहवां-गोरखपुर- नरकटियागंज स्पेशल गाड़ी।
19.गाड़ी संख्या 05155/56, गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी।
20.गाड़ी संख्या 05079/80, पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल गाड़ी
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।