बिहार: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अवैध शराब व बालू कारोबारियों का हमला, SHO समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधाछपरा में शराब व अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया, जिसमें थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार छापेमारी दल पर हमला उस समय हुआ जब जुर्माने के डर से भाग रहे एक ट्रक चालक ने बाइक सवार किराना दुकानदार को रौंद डाला। किराना दुकानदार की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक अवतार नगर थाना क्षेत्र के महुआनी निवासी दीना सिंह का 40 वर्षीय पुत्र राज मोहन सिंह है।

इस घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। इस बीच ही छापेमारी कर रही पुलिस पहुंच गयी और भीड़ का फायदा उठा कर असामाजिकतत्वों ने हमला बोल दिया। रोड़बाजी शुरू हो गई, जिसमें गड़खा थानेदार अमितेश गंभीर रूप से घायल हो गये।
उनके अलावा घायलों में सिपाही ओंकारनाथ, राजीव कुमार, प्रभाकर कुमार और जावेद भी घायल हो गए, जिनका इलाज भी सदर अस्पताल में हुआ। छपरा सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।

टाउन थाना इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा, ओएसडी अरुण कुमार अकेला दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद, डॉ केएन दुबे, डॉ हर्षित घायल पुलिसकर्मियों के इलाज में जुटे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी संतोष कुमार ने भी पहुंचकर जानकारी ली। इधर जाम कर रहे लोगों ने रोड़बाजी की घटना से इनकार किया है।

सारण एसपी संतोष कुमार ने कहा, “अवतार नगर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद कुछ लोग इकट्ठा हो गए थे। वहां लगातार शराब माफिया और बालू के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कुछ असामाजिक तत्व थे, जिन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में शामिल सभी लोगों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई करेगी।”