खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है जिसमें विराट सेना धीरे-धीरे जीत की ओर तेजी से कदम बढ़ाती नजर आ रही है। यह मैच 5वें दिन के खेल में पहुंच चुका है लेकिन दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मैच देखने को मिला है। पहली पारी में भारत को 191 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड की टीम ने 290 रनों का स्कोर खड़ा किया और भारत के मुकाबले 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली। जवाब में दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 467 रनों का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 368 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत के लिये पहली पारी में मुसीबत बने ऑली पोप को बोल्ड मारकर जसप्रीत बुमराह ने न सिर्फ अपनी टीम की मैच में वापसी कराई बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपना विकेटों का शतक भी पूरा कर लिया है। जसप्रीत बुमराह ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और भारत के लिये सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गये हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर के 24वें टेस्ट मैच में विकेटों का शतक पूरा किया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और कप्तान कपिल देव के नाम था जिन्होंने 25 टेस्ट मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया था। वहीं इस फेहरिस्त में इरफान पठान (28), मोहम्मद शमी (29), जवागल श्रीनाथ (30) और ईशांत शर्मा (33) का नाम भी शामिल है।
इससे पहले पांचवे दिन लंच के बाद का सेशन जब शुरू हुआ तो जसप्रीत बुमराह ने भारत को सफलता दिलाते हुए लगातार दो ओवर में दो विकेट हासिल कर विराट सेना को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। जसप्रीत बुमराह ने 65वें ओवर में पहले ऑली पोप को बोल्ड मारा तो वहीं पर 67वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को यॉर्कर पर बोल्ड कर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।