छपरा। 29 सितंबर को जिले के मांझी प्रखंड की 23 पंचायतों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सोमवार को नामांकन की रसीद कटाने को लेकर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रखंड मुख्यालय पर पूरे दिन अफरा तफरी का माहौल बना रहा। भीड़ में शामिल तथा कड़ाके की धूप में पसीने से तरबतर हो रहे अभ्यर्थी अब्यवस्था की शिकायतें कर रहे थे। उनका कहना था कि रसीद कटाने के लिए बनाए गए आठ काउंटर के बाहर टेन्ट नही लगाए जाने के कारण तथा अलग अलग पदों के काउंटर के बीच फासला नही रहने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
अत्यधिक भीड़ की वजह से अभ्यर्थियों को कतारबद्ध करने में पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के सहारे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिन भर जूझते रहे। सड़क पर बड़ी संख्या में बाइक खड़ी कर दिए जाने के कारण स्थानीय पीएचसी में आने जाने वाले एम्बुलेंस को भी निकालने में घण्टा भर इंतजार करना पड़ रहा था।
अभ्यर्थियों को होने वाली परेशानी के सम्बंध में पूछे जाने पर स्थानीय बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नील कमल ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में काउंटर की संख्या बढ़ा दी गई हैं। बावजूद इसके कल तक बेरिकेटिंग आदि को और अधिक दुरुस्त किया जाएगा। उधर भीड़ में शामिल अभ्यर्थी रसीद कटाने में सफल रहने के बाद पेड़ की छांव में बैठकर सुकून महसूस कर रहे थे।
उधर प्रखंड मुख्यालय पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर ठेले खोमचे वालों के सामने काफी भीड़ देखा गया। उधर मुख्य सड़क से होकर गोदाम तक जाने वाली सड़क के अत्यधिक जर्जर होने तथा सरकारी अनाज गोदाम पर माल ढोने वाली वाहनों की आवाजाही से अभ्यर्थियों की परेशानियां बढ़ गई थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने कल से शुरू होने वाले नामांकन में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर अनाज की ढुलाई दिन के बजाय रात में कराने का निर्णय लिया है।