DRM ने वाराणसी रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों का किया निरीक्षण,ट्रेनों में माल लदान बढाने सहित स्टेशनों पर सुधार को लेकर दिए निर्देश

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने, रेल मंत्रालय की मुहिम “Hungry for Cargo” के तहत फ्रेट कारोबार बढ़ाने एवं तीव्रगामी संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के निमित्त गोरखपुर –छपरा रेल खण्ड का निरीक्षण किया। DRM ने विन्डो ट्रेलिंग से कुसुम्ही,सरदार नगर,चौरीचौरा,देवरिया

सदर,मैरवां,सीवान,छपरा एवं छपरा ग्रामीण स्टेशनों का निरीक्षण किया । इस अवसरपर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम जे.के.सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

सबसे पहले मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट,वाराणसी के सदस्यों के साथ कुसुम्ही रेलवे स्टेशन पहुँचे। वहां उन्होंने कुसुम्ही गुड्स साइडिंग एवं कोयला गोदाम का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कोयला लोडिंग- अनलोडिंग में आने वाली समस्याओं का निराकरण करने तथा व्यापारियों की सुविधाएं बढ़ाने एवं कोल साइडिंग की समुचित साफ-सफाई रखने और साइडिंग को चैक-चौबंद रखने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने कुसुम्ही में व्यापार बढ़ाने पर विस्तृत परिचर्चा की और व्यापारियों हेतु आवश्यक सुधार का निर्देश दिया । उन्होंने कुसम्ही-सरदार नगर स्टेशनों के बीच पड़ने वाले समपार संख्या 152 सी का निरीक्षण कर संरक्षा परखी ।
इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए सरदार नगर एवं चौरीचौरा रेलवे स्टेशनों एवं हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया और साफ-सफाई तथा बेहतर रख-रखाव हेतु संबंधित को निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट,वाराणसी के सदस्यों के साथ सरदार नगर एवं चौरीचौरा गुड्स शेड एवं मालगोदाम का निरीक्षण किया और व्यापार बढ़ाने की कार्य योजनाओं पर विस्तृत परिचर्चा की और माल यातायात/व्यापर बढ़ाने के लिए सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी, रामाश्रय पाण्डेय विन्डो ट्रेलिंग करते हुए देवरिया सदर स्टेशन पहुँचे और गुड्स साइडिंग , गुड्स शेड ,माल गोदाम एवं गुड्स साइडिंग की अप्रोच रोड का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने देवरिया सदर स्टेशन के मालगोदाम पर व्यापारिक सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट,वाराणसी के सदस्यों से व्यापार बढ़ाने की कार्य योजनाओं पर विस्तृत परिचर्चा की।

इस दौरान उन्होंने सदर स्टेशन के मालगोदाम में साफ-सफाई, अप्रोच रोड के चौड़ीकरण, पर्याप्त विद्युत प्रकाश एवं श्रमिकों के लिए समुचित व्यवस्था कर व्यापार में वृद्धि करने का निर्देश दिया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग करते हुए मैरवां स्टेशन पहुँचे और यात्री सुख सुविधाओं समेत मालगोदाम एवं गुड्स साइडिंग का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई एवं व्यापर आकर्षित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सीवान स्टेशन पहुँचे । उन्होंने सीवान स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री प्रतीक्षालय, पे एण्ड यूज शौचालय, आरक्षण केंद्र ,अनारक्षित टिकट काउंटर, सामान्य यात्री हाल, गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम स्टेशन , सर्कुलेटिंग एरिया, कार एवं मोटरसाइकिल पार्किंग स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने सीवान के गुड्स साइडिंग , गुड्स शेड ,माल गोदाम एवं गुड्स साइडिंग की अप्रोच रोड का गहन निरिक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सीवान स्टेशन के मालगोदाम में साफ-सफाई, अप्रोच रोड के चौड़ीकरण, पर्याप्त विद्युत प्रकाश एवं श्रमिकों के लिए समुचित व्यवस्था कर व्यापार में वृद्धि करने का निर्देश दिया ।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक छपरा जं पहुँचे और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा स्टेशन की साफ-सफाई एवं रख रखाव हेतु सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया। छपरा स्टेशन पर उन्होंने प्रतीक्षालय की सेनेटरी फिटिंग्स ठीक कराने, स्टोर रूम को व्यवस्थित रखने, अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट बुकिंग हाल में प्रकाश बढ़ाने तथा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट बनाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने यात्री प्रतीक्षालयों में सफाई, कर्मचारी रनिंग रूम के बाथरूमों का दरवाजा बदलने एवं रख-रखाव के सम्बन्ध में विशेष निर्देश दिया।

तदुपरान्त अपर मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा ग्रामीण गुड्स शेड का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारीयों को स्थानीय व्यापारियों एवं व्यापार समूहों के साथ समन्वय स्थापित कर 24 घंटे 7 दिन माल यातायात रेल परिवहन सुविधा की ओर आकर्षित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही व्यापारियों एवं व्यापार समूहों एवं उद्योगों से प्राप्त सुझावों अथवा प्रस्तावों पर त्वरित विश्लेषण कर माल परिवहन को सुगम बनाने हेतु आवश्यक प्रयास करने का आस्वासन दिया।

मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने अपने स्पेशल यान द्वारा गोरखपुर से छपरा रियर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल पथ जड़ाई , बैलास्ट फैलाई, लाइन फिटिंग्स ,क्रासओवर लाइन,ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड ,स्टेशन सेक्शन ,ब्लाक सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन का क्लियरेंस, क्रासओवर,पर्याप्त दूरी के मानकों का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने रियर विन्डो निरीक्षण कर गोरखपुर – छपरा के बीच पड़ने वाले माइनर एवं मेजर ब्रिज,कर्वेचर ,पुल एवं पुलिया , पॉइंट्स एंड क्रासिंग, ओवर हेड लाइन,विद्युत् पोल, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, विद्युतिकृत कलर लाइट सिगनल, RE एरिया साईटिंग बोर्ड,हाई वोल्टेज चेतावनी बोर्ड, सड़क अंडरपास एवं रेलवे क्रासिंग आदि का निरीक्षण कर संरक्षा के साथ-साथ रेल मंत्रालय द्वारा फ्रेट कारोबार को बढ़ाने हेतु तीव्रगामी रेल संचलन का मार्ग प्रशस्त किया। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के चीफ पीआरओ अशोक कुमार ने दी।