नदियों में उफान को लेकर रेल पुलों की लगातार हो रही मानिटरिंग, कहीं स्पीड लिमिट तो कहीं लगा काशन

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के विभिन्न रेल खण्डों से होकर गुजरने वाली नदियों में बाढ़ और जल प्लावन की स्थिति पर मंडल प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है। उनपर स्थित रेलवे ब्रिजों की लगातार मानिटरिंग की जा रही है और खतरे से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

इस क्रम में वाराणसी मंडल के औड़िहार – राजवारी रेल खण्ड के मध्य किमी सं-177/1-6 पर स्थित गोमती नदी ब्रिज नंबर 137 का जल स्तर 12 अगस्त को सुबह 08:00 बजे तक जल स्तर खतरे के निशान से 10 सेमी नीचे पाया गया जिसपर सावधानी के लिए गाड़ियों की गति सीमा घटाई गई है।

इसी क्रम में वाराणसी सिटी- सारनाथ रेल खण्ड के बिच किमी 199/6-7 पर वरुणा नदी पर स्थित ब्रिज नंबर 172 का जल स्तर 12 अगस्त सुबह 08:00 बजे खतरे के निशान से 5 सेमी ऊपर पाया गया है, इसपर सावधानी बरतने के लिए 30 किमी प्रति घंटे स्पीड लिमिट का काशन आर्डर लगाया गया है ।

इसी प्रकार बनारस – प्रयागराज रेल खण्ड पर झूंसी – दारागंज रेल खण्ड पर किमी 321/4-5 से 323/5-6 पर गंगा एवं यमुना नदी के संगम पर स्थित मेजर ब्रिज नंबर 111 का जल स्तर 12 अगस्त को सुबह 08:00 बजे खतरे के निशान से 0.1 मीटर ऊपर पाया गया , इस ब्रिज पर सावधानी बरतने के लिए 20 किमीप्रति घंटे स्पीड लिमिट का काशन आर्डर लगाया गया है।