छपरा. शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा मोहल्ला में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. घटना बीती देर रात्रि की बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया चल रही है. मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा निवासी 70 वर्षीय पत्नी मुंगिया देवी बताई जा रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
दो परिवारों के बीच पुरानी दुश्मनी में हुई हत्या!
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा निवासी मुंगिया देवी की हत्या पूर्व से चले आ रहे दो परिवारों के विवाद में किए जाने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम जगरनाथ महतो के पड़ोसी के द्वारा ही दी गई है. सूत्रों के अनुसार जगन्नाथ महतो के पड़ोसी पिंकू महतो के भाई की हत्या करीब एक से डेढ. वर्ष पूर्व की गई थी. उस मामले में जगरनाथ महतो का पुत्र नामजद अभियुक्त था और उस मामले में वह अभी भी जेल के अंदर है. उसी विवाद को लेकर पड़ोसियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.
5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई नामजद प्राथमिकी
सुबह उठने पर घर वालों ने जब मुंगिया देवी को घर के बरामदे में मृत पाया तो घर वालों में कोहराम मच गया. इस मामले में मृतका के पति के बयान पर मुफस्सिल थाने में उसी गांव के रहने वाले पिंकू महतो समेत कुल 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस घटना के बाद सभी लोग फरार हो गए हैं.