इंडियन एसोशिएशन ऑफ लायर्स के बिहार कार्यकारिणी की बैठक 8 को,समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति पर होगा विमर्श

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। इन्डियन एसोसिएशन ऑफ लाॅयर्स, बिहार के कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में अधिवक्ताओं की समस्याओं और न्यायालयों में रिक्त पदों जैसी समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव रामजीवन प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक रविवार, 8 अगस्त को दिन में 2 बजे दिन से होगी।

उन्होंने बताया कि बैठक इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में होगी। बैठक वर्चुअल रूप से आयोजित की जाएगी।

अधिवक्ता रामजीवन सिंह ने बताया कि बैठक में भौतिक रूप से न्यायालय खोले जाने, न्यायिक पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर अविलम्ब भर्ती करवाये जाने, लम्बित वादों की त्वरित सुनवाई किये जाने सहित वर्तमान अधिवक्तागण की समस्याओं के समाधान आदि के लिए आन्दोलन की तैयारी पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि वर्चुअल मीटिंग में भाग लें तथा अपना सुझाव देकर आगे की रणनीति तय करें।
Virtual meeting के लिए लिंक:

वर्चुअल मीटिंग के लिए लिंक भी जारी किया गया है। मीटिंग में शिरकत करने वाले अधिवक्तागण https://us05web.zoom.us/j/87148458019?pwd=dFZ5THdZMHJOUWtwam14bVgwK2t0dz09 लिंक पर क्लिक कर मीटिंग आईडी और पासवर्ड डालकर भाग ले सकते हैं। Meeting ID: 871 4845 8019 और Passcode: Xq6frf है।