Punjab News : पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया के खिलाफ फिर होगी जांच, मान सरकार ने किया SIT का पुनर्गठन

ताज़ा खबर राज्य
SHARE

Punjab News : (सेंट्रल डेस्क)। पंजाब की भगवंत मान नीत सरकार (Bhagwant Maan Government) ने मादक पदार्थों से संबंधित मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (Special Task Force) का पुनर्गठन किया है। इस मामले में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Vikram Singh Majithia) आरोपी हैं। शिअद-भाजपा सरकार में मंत्री रहे मजीठिया के खिलाफ पिछले साल 20 दिसंबर को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ कानून (NDPs) के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

पंजाब की भगवंत मान सरकार के नए एक आदेश के अनुसार, एसआईटी का गठन पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) गुरशरण सिंह संधू की निगरानी में किया गया है। एसआईटी के अन्य सदस्यों में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) राहुल एस. और रंजीत सिंह ढिल्लों, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रघबीर सिंह और अमरप्रीत सिंह शामिल हैं।  

गौरतलब है कि इससे पहले चरणजीत सिंह नीत सरकार द्वारा गठित एसआईटी का नेतृत्व एआईजी बलराज सिंह कर रहे थे। राज्य की अपराध शाखा ने मजीठिया (46) के खिलाफ पिछले साल अपने मोहाली थाने में 49 पृष्ठों की प्राथमिकी दर्ज की थी। मजीठिया शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की पत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *