छपरा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो बच्ची एवं एक बच्चा समेत 07 लोगों की मौत हो गई है. वही आठवीं घटना मढौरा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में गोली मारकर स्थानीय निवासी उमेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह की हत्या की वारदात की है.
गड़खा में दो किशोरी एवं एक अधेड़ की डूबने से हुई मौत
जिले के गड़खा प्रखंड के जिगना में डूबने से दो किशोरी और रामगढ़ा गांव में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा-चिरांद मुख्यमार्ग पर जिगना गांव में सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. जिसमें राजेश महतो की 9 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी और बिकाऊ महतो की 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी शामिल है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनो सड़क से जा रही थी, तभी पैर फिसलने से दोनों पानी भरे गड्ढे में गिर पड़ी. जहां, काजल कुमारी की मौत गढ्ढे में ही हो गई. जबकि इलाज के क्रम में उषा कुमारी की मौत हो गई है.
वहीं रामगढ़ा गांव निवासी 40 वर्षीय जगजीतन मांझी शौच के लिए गंडकी नदी की तरफ गये थे. जहां पैर फिसलने के कारण डूबने से उनकी भी मौत हो गई. वहीं अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि परिजनों घटना का डिटेल वरीय पदाधिकारियों को भेज दी गई है. परिजनों को आपदा प्रबंधक द्वारा मुआवजा दी जाएगी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
गरखा में सांड के मारने से एक अधेड़ की मौत
गड़खा बाजार के छपरा रोड में मार्केट आए एक अधेड़ को सांड ने सिंग से मार दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल की मौत स्वास्थ्य केंद्र में हो गई. घायल अवस्था में आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए गड़खा सीएचसी पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी. वहीं सीएससी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी 55 वर्षीय जई राय के रूप में हुई. इस बात की सूचना मिलते ही गड़खा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी हीरा देवी, बेटी रिंकू देवी, आरती कुमारी, अंजली कुमारी, बेटा मुकेश कुमार और छोटू कुमार का रो रो कर हाल बेहाल हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि जई राय गड़खा बाजार के छपरा रोड में टैक्सी स्टैंड में वसूली का काम करते थे. रोज की तरह वह बाजार वसूली करने गये थे. तभी दुर्घटना का शिकार हो गये. वह घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य थे. उनके मृत्यु से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
एकमा में सर्पदंश से बच्चे की मौत
जिले के एकमा थाना अंतर्गत बाल गांव में सर्पदंश से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा एकमा थाना क्षेत्र के बाल गांव निवासी राजा यादव का पुत्र पिंटू यादव बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंटू कुमार पड़ोस के ही कुछ बच्चे के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान ही झाड़ियो में छिपे विषैले सांप ने उसे डस लिया. सांप को भागते देख बच्चो ने शोर गुल करना शुरू कर दिया और इसकी सूचना तुरंत उसके परिजनों को दिया. परिजन उसे लेकर एकमा पीएचसी पहुंचे, जहां स्थिति को बेकाबू देख उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.
मशरक में सड़क दुघर्टना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
सारण जिले के मशरक-महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा बाजार गेट के पास गत 3 जून की संध्या मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है. उसके मौत की सूचना मिलते ही घर पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव निवासी स्व शिवजी सिंह के 60 वर्षीय पुत्र दुर्गा प्रसाद सिंह बताये गये हैं. मृतक के पड़ोसी रिटायर्ड इंजिनियर राजवंशी सिंह ने बताया कि पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. मृतक दुर्गा प्रसाद सिंह के एकलौते पुत्र की भी 10 वर्ष पूर्व बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि गत 3 जून को दुर्गा प्रसाद सिंह मशरक से बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच चरिहारा बाजार गेट के पास डुमरसन की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित बाइक चालक ने धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलावस्था में उन्हें मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल में उनकी स्थिति नाजुक देख पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
छपरा जंक्शन से शव बरामद
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो स्थित अधिकारी विश्रामालय के समीप से एक अज्ञात युवक का शव रेल पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद रेल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस मामले में जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या दो के विश्रामालय के समीप से 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.