बिहार के कारीगर ने बनाए पीएम मोदी की मूर्तियों वाले गुल्लक,लोगों को खूब भा रहे मोदी गुल्लक

ताज़ा खबर बिहार राष्ट्रीय
SHARE

पटना। मिट्टी के गुल्लक में तो बचपन में सभी ने पैसे जमा किए होंगे। बड़ों से मिले पैसों को जमा करने का गुल्लक सबसे सुलभ साधन हुआ करता है। आज भी बच्चे मिट्टी की गुल्लकों में पैसे जमा करते हैं। राज्य के मुजफ़्फ़रपुर जिला में एक कारीगर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुल्लक की मूर्तियां बनाई हैं।

पीएम मोदी की मूर्तियों वाले इन गुल्लक को बनाने में कारीगर को एक महीने का समय लगा है। यह खबर और तस्वीरें सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। छपरा के बीजेपी विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी अपने फेसबुक एकाउंट पर पीएम नरेंद्र मोदी की गुल्लक की मूर्तियों की तस्वीर साझा की है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3041716839485869&id=100009427479237

मुजफ्फरपुर के इस कारीगर को पीएम मोदी की मूर्तियों वाली गुल्लक बनाने का आइडिया लॉकडाउन के दरम्यान आया था। अब उसकी बनाई हुई मूर्तियां काफी लोकप्रियता बटोर रही हैं।

कारीगर ने बताया,”मैंने जनता कर्फ्यू के बाद से इन मूर्तियों को बनाने का निर्णय लिया।यह गुल्लक भी है,इसमें लोग अपने पैसे जमा कर सकते हैं।इन्हें बनाने में मुझे एक महीना लगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *