यूपी: पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने मंडुआडीह स्टेशन का किया निरीक्षण,यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी का दिया निर्देश

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल अपने एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत आज 14 जुलाई को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने रेल अधिकारियों को कई आवश्यक दिशानिर्देश दिए और यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी की बात कही।

अपर महाप्रबंधक ने मंडुवाडीह स्टेशन पर स्थापित क्विक वाटरिंग प्लान्ट, मंडुवाडीह कोचिंग डिपो तथा वहाँ नवस्थापित ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग सिस्टम प्लान्ट ,निर्माणाधीन वाशिंग पिट, अनुरक्षित रेकों, बहुविषयक प्रशिक्षण संस्थान कोचिंग डिपो,वाराणसी सिटी स्टेशन पर वाशिंग पिट एवं परिचालनिक सुगमता के कार्यों समेत स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों का जायजा लिया।

साथ ही अपर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसी क्रम में उन्होंने मंडुवाडीह स्टेशन पर स्थापित क्विक वाटरिंग प्लान्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने वाटरिंग प्लांट की कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा इसे और अधिक उपयोगी बनाने के लिए दिशा निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंटोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को रेलवे कर रहा प्रोत्साहित, वाराणसी में बना है सेल्फी प्वाइंट

फिर वे मंडुवाडीह कोचिंग डिपो पहुँचे और मंडुवाडीह कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन वाशिंग पिट और डिपो में अनुरक्षित होने वाले रेकों और उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों का संज्ञान लिया।

उन्होंने एल एच बी कोचों के अनुरक्षण करने हेतु आधुनिक उपकरणों को स्थापित करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे मंडुवाडीह कोचिंग डिपो में नवस्थापित ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग प्लान्ट पर पहुँचे और प्लान्ट का गहन निरीक्षण किया और कार्यविधि की समीक्षा की। उन्होंने ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग सिस्टम में 02581 की स्वचालित सफाई भी देखी। तत्पश्चात वे मंडुवाडीह कोचिंग डिपो में स्थापित बहुविषयक प्रशिक्षण संस्थान पहुँचे और प्रशिक्षण की गुडवत्ता परखी तथा वर्तमान में इलेक्ट्रीफाईड रेल खण्ड पर कार्य करने में उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- पटना-गया मेमू सहित 3 पैसेंजर ट्रेनों का कल से फिर शुरू हो रहा परिचालन

इस अवसर पर DRM विजय कुमार पंजियार ,ADRM/infra प्रवीण कुमार, ADRM/Optg एस.पी.एस.यादव, , SrDEN/C राकेश रंजन, SrDEN(3) अतुल त्रिपाठी, SrDOM रोहित गुप्ता, SrDEN जयनेंद्र सिंह,SrDCM संजीव शर्मा,SrDME (O&F) अलोक केशरवानी,SrDEN(C&W) एस.पी.श्रीवास्तव ,SrDSTE त्रयम्बक तिवारी ,SrDEE ए.के.सिंह , SrDFMश्रीमती प्रीति वर्मा, SrDPO समीर पॉल एवं अन्य वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *