बिहार में 4 इंस्पेक्टर और 14 दारोगा का तबादला,एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। बिहार के डीजीपी एस के सिंघल के आदेश पर काम में लापरवाही बरतने वाले 14 दारोगा और 4 इंस्पेक्टर को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया गया है। पटना के पालीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुनील कुमार को सहरसा भेजा गया है जबकि बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा को पूर्णिया और रानीतालाब थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह का बेतिया ट्रांसफर किया गया है।

इसके अलावा औरगांबाद जिले के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम को बेगूसराय, सारण जिले के इंस्पेक्टर दयानंद सिंह को भागलपुर, सारण के दारोगा संजय प्रसाद को मुंगेर और भोजपुर के दारोगा रहमतुल्लाह को पूर्णिया भेजा गया है।

भोजपुर के दारोगा विजेन्द्र प्रताप सिंह को सहरसा, कृपा शंकर साह को मुजफ्फरपुर, कुंवर प्रसाद गुप्ता को बेगूसराय, दीपनारायण सिंह को बेगूसराय, आनंद कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर, रोहतास जिले के दारोगा राजेश कुमार चौधरी को सहरसा, सारण जिले के दारोगा दिनेश कुमार राय को दरभंगा, औरंगाबाद जिले के दारोगा राज कुमार को दरभंगा, सारण जिले के दारोगा अशोक कुमार को मुंगेर एवं राम पुकार राम का तबादला बेतिया किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *