छपरा। छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित गोविंद चक रेलवे ढाला के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे कटकर उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद सोनपुर रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद मृत युवक की पहचान जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव निवासी स्व देव नंदन प्रसाद सोनी के 29 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सोनी उर्फ गौतम कुमार सोनी के रूप में की गई.
सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. इस मामले में मृत युवक के परिवार वालों ने बताया कि वह रेलवे लाइन पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके कारण कट कर उसकी मौत हुई है.
वही सोनपुर रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि वह युवक दिव्यांग भी था. जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हुई है.