SHARE
छपरा। सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गंडामण गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जाता है कि घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।
घायलों की पहचान गंडामण गांव निवासी भैरव महंतों,भाणु कुमार,रवि कुमार,शारदा देवी,चंदु कुमार और सत्येंद्र महंतों,दुखन महंतों,बदरी महतो के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद 2 को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में घायलों के परिजनों ने बताया कि पहले से जमीनी विवाद चल रहा है उसी को लेकर देखते ही देखते जमकर मारपीट की घटना हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में पीड़ितों द्वारा थाना को आवेदन दिया गया है।