सेंट्रल डेस्क। नवनियुक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कार्यभार संभालने के बाद गुरुवार शाम मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये स्तर पर निवेश किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में कोविड से निपटने के लिए 23 हज़ार करोड़ रुपए का पैकेज़ लाया जाएगा.
उन्होंने इस पैकेज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि 23000 करोड़ के पैकेज में केंद्र सरकार 15,000 करोड़ रुपए देगी और राज्य सरकारें 8,000 करोड़ रुपए देगी.उन्होंने कहा कि देश के 736 ज़िलों में पीडिएट्रिक यूनिट बनाए जाएंगे.साथ ही 20,000 ICU बेड तैयार किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-गिलोय पीने से लीवर हो रहे खराब,आयुष मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को बताया भ्रामक
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर ज़िले में 10,000 लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी.साथ ही हर ज़िले में एक करोड़ रुपए की दवाईयों का बफर स्टॉक किया जाएगा.23,000 करोड़ रुपए के इस पैकेज की सारे प्रावधानों को अगले 9 महीनों में अमल में लाया जाएगा.
उन्होंने कहा,उन्होंने कहा, “आज कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य के संदर्भ में महत्वपूर्ण फ़ैसला किया गया. अप्रैल 2020 में कोविड के लिए पहले पैकेज में 15 हज़ार करोड़ रुपए दिए गए. कोविड अस्पताल 163 से बढ़कर 4,389 हो गए. ऑक्सीजन बेडों को 50,000 से बढ़ाकर 4,17,396 कर दिए गए.”